जानिए टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक आज रहेंगे तैनात Jamshedpur News

Tata Motors hospital OPD. सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में टाटा मोटर्स अस्‍पताल का ओपीडी खुला रहता है। इस दिन दोनों पाली में चिकित्सक मौजूद रहते हैं। वहीं शनिवार को सिर्फ सुबह पाली में ही चिकित्सक ओपीडी में बैठते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 10:24 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 10:24 AM (IST)
जानिए टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक आज रहेंगे तैनात Jamshedpur News
टाटा मोटर्स अस्‍पताल के ओपीडी के आज तैनात डॉक्‍टरों के बारे में जानकारी।

जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स अस्‍पताल में सुबह सात बजे से ही ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज पहुंचने लगते हैं। मरीज क्रमबद्ध होकर अपने नंबर लेते हैं फिर ओपीडी पहुंचते हैं। यहां ओपीडी के हरेक विभाग में चिकित्सक तैनात है। मेडिकल ओपीडी में काफी भीड़ है। कर्मचारियों के आश्रितों के अलावा गैर कर्मचारियों की लंबी लाइन लगी हुई है।

गुरुवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहते हैं तैनात

मेडिकल : डा. एसएल श्रीवास्तव, डा. आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. आयुष कुमार

दूसरी पाली डा. आरके मेहता, आरके ठाकुर, कुंदन कुमार व डा. आयुष कुमार

शिशु रोग: डा. राजीव शरण, प्रिया अमिताभ व कुमार मित्रभानू

दूसरीपाली डा. राजीव शरण, कुमार मित्रभानू व डा. पी. अमिताभ

ऑर्थोपेडिक्स: सुबह पाली में कोई नहीं

ऑथोपेडिक्स: सुबह पाली कोई नहीं

दूसरी पाली में डा. अरविंद

त्वचा रोग: डा. प्रीति

दूसरीपाली डा. प्रीति

इएनटी: डा.एस. रस्तोगीव डा.संतोष कुमार

दूसरी पाली डा.एस रस्तोगीव डा.संतोष कुमार

सर्जिकल: डा. संजय कुमार व डा.एके उपाध्याय

दूसरीपाली डा. प्रसन्ना डोरा

आंख: तपस्या सिंघा व डा. आर. वर्मा

आंख: तपस्या सिंघा व डा. आर. वर्मा

दूसरी पाली डा. तपस्या सिंधा

मनोवैज्ञानिक: डा. सुदेशना दास

दूसरी पाली डा. सुदेशना दास

डायट क्लिनक डा. प्रतिभा सोनी

दूसरी पाली डा. प्रतिभा सोनी 

स्त्री रोग पहली पाली डा. अनिंद्रता राय

दूसरीपाली डा. सोमनाथ घोष 

मनोरोगी: अर्निबन बासुव डा. ए. भट्टाचार्य

दूसरीपाली डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य

रविवार को ओपीडी रहता बंद

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में ओपीडी खुला रहता है। इस दिन दोनों पाली में चिकित्सक मौजूद रहते हैं। वहीं शनिवार को सिर्फ सुबह पाली में ही चिकित्सक ओपीडी में बैठते हैं। सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक इस दिन ओपीडी खुला रहता है। वहीं दोपहर पाली में चिकित्सक नहीं बैठते हैं। रविवार को ओपीडी बंद रहता है।

chat bot
आपका साथी