Tata Motors Hospital : जानें टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात

Tata Motors Hospital टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक हैं। यहां के अनुभवी डॉक्टरों से इलाज कराने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। जानिए आज टाटा मोटर्स अस्पताल के कौन-कौन से डॉक्टर बैठ रहे हैं...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:18 AM (IST)
Tata Motors Hospital : जानें टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात
जानें टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में हर दिन अलग-अलग डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं। यहां टाटा मोटर्स के अलावा अनुषंगी इकाईयों के कर्मचारियों व उनके परिजनों का भी इलाज होता है। इसके अलावे शहर के गैर कर्मचारी या उनके परिजन भी प्राइवेट से डॉक्टर का नंबर लेकर इलाज करा सकते हैं।

टाटा मोटर्स के कर्मचारी अपने मेडिकल बुक के माध्यम से डाॅक्टर से दिखाने का समय निर्धारित कराते हैं। जबकि गैर कर्मचारी आनलाइन या ऑफलाइन से नंबर लगाकर डॉक्टर से दिखाते हैं। सुबह पाली में सुबह आठ से दोपहर एक बजे व दोपहर पाली दो से सायं पांच बजे तक चलती है।

सोमवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में डॉक्टर मरीजों की सेवा करते हैं। जबकि शनिवार को सिर्फ एक पाली में ही ओपीडी खुला रहता है। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तकडॉक्टर मरीजों को देखते हैं। इस दिन दूसरी पाली में ओपीडी नहीं रहता है। वहीं रविवार को ओपीडी पूरी तरह बंद रहता है। इस दिन आकस्मिक विभाग में तैनात चिकित्सक ही मरीजों का इलाज करते हैं। स्त्री रोग पहली पाली डा. रजनी बगाई दूसरी पाली डा.रजनी बगाई मेडिकल आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसी सेनगुप्ता व उा. आसिक हुसैन दूसरी पाली डा. आरके ठाकुर, आरके मेहता, कुंदन कुमार व आसिक हुसैन शिशु रोग विवेक शर्मा दूसरी पाली राजीव शरण ऑर्थोपेडिक्स डा.एस पवन कुमार दूसरी पाली सुदर्शन पवन त्चचा रोग डा. प्रीति दूसरी पाली डा. प्रीति इएनटी डा.एस रस्तोगी व डा. संतोष कुमार दूसरी पालीडा. एस. रस्तोगी व डा.संतोष कुमार सर्जिकल डा. संजय कुमार व डा. एके उपाध्याय दूसरी पाली डा. संजय कुमार व डा.एके उपाध्याय आंख डा. आर वर्मा दूसरी पाली डा. राजन वर्मा मनोविज्ञानिक डा. सुदेशना दास दूसरी पालीडा.सुदेशना दास डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी दूसरी पालीडा. प्रतिभा सोनी

chat bot
आपका साथी