आप चाहते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में आपका भी योगदान हो तो कैसे कर सकते हैं निधि समर्पण, जानिए

Ram Mandiir Fund Collection. घर-घर निधि मांगने का समय समाप्त हो गया है लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुला हुआ है। इसमें आप फोन-पे एसबीआइ-पे एनइएफटी आरटीजीएस आइएमपीएस या क्विक-पे के माध्यम से राशि दे सकते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:49 AM (IST)
आप चाहते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में आपका भी योगदान हो तो कैसे कर सकते हैं निधि समर्पण, जानिए
मंदिर के निर्माण में आपका भी योगदान हो तो निधि समर्पण कर सकते हैं।

जमशेदपुर, जासं। Ram Mandiir Fund Collection अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए घर-घर जाकर निधि समर्पण का अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। यह मकर संक्रांति (15 जनवरी) से माघ पूर्णिमा (27 फरवरी) तक ही था। अब कोई आपके घर सहयोग राशि मांगने के लिए नहीं आएगा। इसके बावजूद आप चाहते हैं कि इस मंदिर के निर्माण में आपका भी योगदान हो तो निधि समर्पण कर सकते हैं।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे इसी संदर्भ में शनिवार को जमशेदपुर आए थे। उन्होंने बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पत्रकारों को बताया कि घर-घर निधि मांगने का समय समाप्त हो गया है, लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुला हुआ है। इसमें आप फोन-पे, एसबीआइ-पे, एनइएफटी, आरटीजीएस, आइएमपीएस या क्विक-पे के माध्यम से राशि दे सकते हैं। इसमें दिया गया दान आयकर अधिनियम की धारा-80जी (2)(बी) के अंतर्गत करमुक्त है। आप इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अयोध्या (02510) शाखा को हस्तांतरित कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल एप से पेमेंट करना चाहते हैं तो shriramjanmbhoomi@sbi को भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा यहां चित्र में दिए गए क्यूआर कोड को भी स्कैन करके भी दान कर सकते हैं। इसका बैंक खाता श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से है। ट्रस्ट का बचत खाता संख्या 39161495808, चालू खाता संख्या 39161498809 है। इसका आइएफएससी कोड SBIN0002510 है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का पैन : AAZTS6197B है।

बैंक की शाखा में जाकर भी राशि समर्पण की ले सकते जानकारी

मिलिंद परांडे ने कहा कि इससे भी आपको कोई कठिनाई हो रही हो, तो विश्व हिंदू परिषद या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता-स्वयंसेवक की मदद ले सकते हैं। अपने बैंक की शाखा में जाकर भी राशि समर्पण के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी