जानिए आज आपके क्षेत्र में कहां कितने घंटे कटेगी बिजली Jamshedpur News

गैर कंपनी इलाकों में जीरो पावर कट बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा तेजी से योजनाओं का काम कराया जा रहा है। मंगलवार को भी इसका काम जारी रहेगा। इस दौरान जमशेदपुर के कई इलाकों घंटो बिजली गुल रहेगी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:09 PM (IST)
जानिए आज आपके क्षेत्र में कहां कितने घंटे कटेगी बिजली Jamshedpur News
जानिए आज आपके क्षेत्र में कहां कितने घंटे कटेगी बिजली। जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । गैर कंपनी इलाकों में जीरो पावर कट बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा तेजी से योजनाओं का काम कराया जा रहा है। मंगलवार को भी इसका काम जारी रहेगा। इस दौरान जमशेदपुर के कई इलाकों घंटो बिजली गुल रहेगी। मानगो डिविजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मानगो वन के अंतर्गत काम होना है जिसमें 33/11 केवी शक्ति विद्युत उपकेंद्र मानगो के बालीगुमा 11 केवी फीडर में काम होने के कारण सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक खरिया बस्ती के छह ट्रांसफार्मर्स में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावा 33/11 केवी शक्ति विद्युत उपकेंद्र मानगो के एमजीएम 11 केवी फीडर में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक एमजीएम फीडर के अंतर्गत सभी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं 33/11 केवी कुंवरबस्ती के 11 केवी कुंवरबस्ती, मुंशी मोहल्ला, जाकिरनगर, पीएचइडी फीडर में काम होने के कारण दोपहर एक बजे से दो बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित इलाकों में कुंवरबस्ती, मुंशी मोहल्ला, जाकिरनगर एवं पीएचइडी फीडर के अंतर्गत सभी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इस क्षेत्र के केल कंपनी द्वारा पीएसएस में केबल चार्जिंग का काम किया जाएगा। मानगो डीवीजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि बिजली संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में सहायक विद्युत अभियंता मानगो वन के मोबाइल नंबर 9431135928 या कनीय विद्युत अभियंता, डिमना के मोबाइन नंबर 9431135951 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी