डांगेल को अब भी विश्वास, जमशेदपुर एफसी प्ले आफ में पहुंचकर रहेगी

इंडियन सुपर लीग में अबतक औसत प्रदर्शन करने वाली जमशेदपुर एफसी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए विगर सिम्नलेन डांगेल को टीम में शामिल किया है। उन्हें मेन ऑफ स्टील ने एफसी गोवा से लोन पर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:30 PM (IST)
डांगेल को अब भी विश्वास, जमशेदपुर एफसी प्ले आफ में पहुंचकर रहेगी
डांगेल को अब भी विश्वास, जमशेदपुर एफसी प्ले आफ में पहुंचकर रहेगी

जागरण संवादददाता, जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग में अबतक औसत प्रदर्शन करने वाली जमशेदपुर एफसी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए विगर सिम्नलेन डांगेल को टीम में शामिल किया है। उन्हें मेन ऑफ स्टील ने एफसी गोवा से लोन पर लिया है। 27 वर्षीय विगर के पास 148 मैचों का अनुभव है। वह ईस्ट बंगाल, बेंगलुरु एफसी, एफसी गोवा, नार्थ ईस्ट यूनाइटेड, शिलांग लाजोंग जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

डांगेल ने टीम में शामिल होने के बाद विश्वास बताते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि इस सीजन में जमशेदपुर एफसी प्ले आफ खेलेगा। उन्होंने कोच ओवेन कॉयल की भी प्रशंसा की। उन्होंने माना कि जमशेदपुर एफसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन अंक तालिका में हम छलांग लगाने को आतुर है। मेरे दिमाग में बस अभी एक चीज ही दौड़ रही है कि अपनी टीम के लिए सौ फीसद जोर लगाना है। जमशेदपुर एफसी में प्ले आफ में पहुंचने की पूरी क्षमता है। पिछले कुछ सालों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है वह हमें लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एफसी का भविष्य उज्जवल है। मैंने पिछले कुछ सालों में कई ट्रॉफियां जीती है, लेकिन आइएसएल ट्रॉफी जीतना बाकी है। आइएसएल ट्रॉफी जीतने की यही भूख हमें प्ले आफ तक पहुंचाएगी। उन्होंने प्रशंसकों से विनती की कि बिना थके जमशेदपुर एफसी को सपोर्ट करें। आपके सपोर्ट के बगैर हम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते।

फुटबॉल सर्किट में लेन के नाम से प्रसिद्ध मणिपुर के डांगेल 2015-16 में आइ लीग तथा 2012 तथा 2017 में फेडरेशन कप का खिताब जीता है। 2016 में एएफसी कप उपविजेता टीम सदस्य भी रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी