जैप क्षेत्रीय खेलकूद में निशा व प्रदीप बने फर्राटा चैंपियन

क्षेत्रीय खेलकूद की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:00 AM (IST)
जैप क्षेत्रीय खेलकूद में निशा व प्रदीप बने फर्राटा चैंपियन
जैप क्षेत्रीय खेलकूद में निशा व प्रदीप बने फर्राटा चैंपियन

जासं, जमशेदपुर : जैप-10 की निशा कुमारी तथा जैप-6 के प्रदीप तापे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोपाल मैदान में आयोजित 17 झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) क्षेत्रीय खेलकूद की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया।

विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

100 मी. पुरुष वर्ग-प्रदीप तापे, लक्ष्मण गुंडुओ, सूरज देवगम। 800 मीटर महिला वर्ग-प्रीति असुर, कौशल्या कुमारी, अमिता कुमारी। शॉटपुट-लाउलेन तिग्गा, वैरोनिका लकड़ा, मीना जाटे व सुमित्रा देहरिन। पुरुष वर्ग-नीतेश कुमार, प्रताप तिग्गा, अमित टोप्पो, सोमा आइंद। ऊंची कूद-राकेश रोशन लकड़ा, नरेश यादव, दिल बहादुर थापा। 100 मीटर महिला वर्ग-निशा कुमारी, प्रीति असुर, अमिता कुमारी। 10000 मीटर-हजरत अंसारी, पारसनाथ महतो, राम प्रवेश पासवान, धीरन सिंह, धर्मराज व पायकस बारा। 800 मीटर -पासिग बांदिया, नरेश यादव, अविनाश लकड़ा।

आर्मरी ग्राउंड में खेले गए फुटबॉल में एसआईआरबी ने जैप-8 को 1-0 से हराया, जबकि एसआईआरबी-2 व जैप-9 तथा आइआरबी 5 व एसआइएसएफ के बीच मैच ड्रा रहे।

वॉलीबॉल में जैप-1 ने जैप 6 को, जैप 5 ने जैप 3 को, एसआइएसएफ ने आइआरबी 4 को, जैप 4 ने एसआइआरबी 2 कोतथा आइआरबी ने जैप-09 को पराजित किया।

जेआरडी में खेले गए हॉकी में जैप 2 ने जैप 4 को , जैप-8 ने एसआइआरबी 2 को, जैप 3 ने एसआइआरबी 1 को, जैप 7 ने जैप 2 को पराजित किया, वहीं आइआरबी 5 ने एसआइएसएफ को अंक बांटने पर मजबूर किया।

हैंडबॉल में जैप-4 ने जैप 7 को, जैप 9 ने जैप 1 को, जैप 6 ने जैप 3 को, जैप 2 ने एसआइएसएफ को तथा जैप 4 ने जैप 3 को पराजित किया।

कदमा स्थित मंगल सिंह क्लब कबड्डी में जैप 4 ने जैप 2 को, आइआरबी 3 ने जैप 8 को, जैप 5 ने जैप 9 को, जैप 4 ने जैप 8 को, आइआरबी ने जैप-02 को पराजित किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जैप-6 के डीआइजी राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना के बाद एक बार फिर से खेल के मैदान में लौटना बेहद सुखद है। उन्होंने कहा कि जैप के जवानों ने कोरोना काल में सराहनीय काम किया है। तनाव दूर करने लिए खेलकूद एक अच्छा माध्यम है। दो साल के बाद इस खेल का आयोजन हो रहा है। इसलिए इसमें हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों के पास अपनी काबिलियत साबित करने का मौका है। यहां अच्छा करने वाले खिलाड़ियों नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को उनके नौकरी प्रोन्नति में फायदा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी