खालसा क्लब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा, लिफ्ट व प्रसाधन गृह संगत को समर्पित Jamshedpur News

Khalsa Club. सिखों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था खालसा क्लब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो गया है। सोमवार को आधुनिकतम लिफ्ट सिस्टम एवं प्रसाधन गृह संगत को समर्पित कर दिया गया। इसमें जल एवं विद्युत ऊर्जा की तकरीबन 40 प्रतिशत खपत कम होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:01 PM (IST)
खालसा क्लब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा, लिफ्ट व प्रसाधन गृह संगत को समर्पित Jamshedpur News
खालसा क्लब में बेबी केयर रूम भी बनाया गया है।

जमशेदपुर, जासं। सिखों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था खालसा क्लब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो गया है। सोमवार को आधुनिकतम लिफ्ट सिस्टम एवं प्रसाधन गृह संगत को समर्पित कर दिया गया। ट्रस्टी संता सिंह ने बताया कि इसमें जल एवं विद्युत ऊर्जा की तकरीबन 40 प्रतिशत खपत कम होगी।

स्वचालित होने के कारण यहां शुद्धता एवं स्वच्छता का मानक काफी ऊंचा है। खालसा क्लब सभागार एक सौ तीस फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा बनाया गया है और स्टेज एवं दीवार की टाइल्स में बदलाव किया गया है। इंजीनियर सुब्रतो हालदार के अनुसार पावर कट होने पर भी लिफ्ट पर सवार लोग नहीं फंसेगे और अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे। ओवरलोड होने पर लिफ्ट स्वत काम नहीं करेगी। खालसा क्लब में बेबी केयर रूम भी बनाया गया है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ट्रस्टी अवतार सिंह कुंद्रा, ट्रस्टी संता सिंह, ट्रस्टी गुरदयाल सिंह, ट्रस्टी हरमिंदर सिंह, पूर्व सचिव नरेंद्र सिंह, भगवंत सिंह, कुलविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, मनजीत सिंह, परविंदर सिंह, रशपाल सिंह, मैनेजर राजेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी