सादगी के साथ की गई कान्हाईश्वर बाबा की पूजा, नहीं लगा मेला

फोटो 10 संसू चाकुलिया झारखंड पश्चिम बंगाल व ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में श्रद्धा व आस्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:18 AM (IST)
सादगी के साथ की गई कान्हाईश्वर बाबा की पूजा, नहीं लगा मेला
सादगी के साथ की गई कान्हाईश्वर बाबा की पूजा, नहीं लगा मेला

फोटो 10 संसू, चाकुलिया : झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में श्रद्धा व आस्था व भक्ति का प्रतीक कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा शनिवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस वर्ष पूजा कमिटी ने मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया था। श्रद्धालुओं ने सादगी के साथ कान्हाईश्वर बाबा की पूजा की। पुजारी सहदेव नायक, गौरांग नायक, सिद्धेश्वर नायक, आनंद नायक, दानव नायक समेत कई ने परंपरागत तरीके से पूजा की। पूजा के दौरान पहाड़ के आसपास बसे 12 मौजा के प्रमुख लोगों ने भाग लिया, जिसमें बिरदोह, भंडारू, जोड़ाम, शीशाखुन, सालगड़िया, तुलसीबनी, कियासोल, बिहारीपुर, दुबराजपुर, जयनगर, दुआरीसोल तथा बैकुंठपुर के लोग शामिल थे। बीडीओ लेखराज नाग व थाना प्रभारी अनिल नायक ने भी पूजा स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। विधायक समीर महंती भी समर्थकों के साथ पहुंचे और कान्हाईश्वर बाबा की आराधना की। प्रतिवर्ष आषाढ़ माह के तीसरे शनिवार को चाकुलिया से 14 किमी. दूर उत्तर जयनगर के समीप स्थित कान्हाईश्वर पहाड़ पर पूजा व मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में तीन प्रांतों के लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर सोमाय मांडी, रुद्र प्रताप महतो, धनंजय करुणामय, अक्षय नायक, बबलू मुर्मू, गोविद हेंब्रम, कालिदास हेंब्रम, सुनाराम मांडी, राकेश महंती, मिथुन समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी