कालियाम बना हॉटस्पॉट, फिर मिले 28 पॉजिटिव

प्रखंड का कालियाम गांव कोरोना की दूसरी लहर में हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 2 दिनों की जांच में ही 60 मरीज निकल चुके हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई जांच में 28 नए मरीज चिन्हित किए गए जबकि पूरे प्रखंड में कुल 45 नए संक्रमित मरीज मिले..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST)
कालियाम बना हॉटस्पॉट, फिर मिले 28 पॉजिटिव
कालियाम बना हॉटस्पॉट, फिर मिले 28 पॉजिटिव

संवाद सूत्र, चाकुलिया : प्रखंड का कालियाम गांव कोरोना की दूसरी लहर में हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 2 दिनों की जांच में ही 60 मरीज निकल चुके हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई जांच में 28 नए मरीज चिन्हित किए गए, जबकि पूरे प्रखंड में कुल 45 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में प्रखंड क्षेत्र में मरीजों की संख्या 300 पार कर गई है। सोमवार को संक्रमित पाए गए लोगों में कालियाम के 28, सुनसुनिया का एक, बहरागोड़ा का एक, जामडोल पेपर मिल का एक तथा शेष सभी लोग चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी हैं। प्रशासन ने सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है। जिस रफ्तार से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उससे स्पष्ट है कि प्रखंड में अब शहर से लेकर सुदूर गांव तक कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो चुका है। स्थिति को देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने प्रखंड में 4 जगहों पर एक साथ गुरु नानक शिविर का आयोजन किया। स्थानीय सीएचसी के अलावा कालियाम, नागानल कॉलोनी तथा काकडीसोल चेक नाका पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच की। दिन भर के दौरान कुल 483 लोगों की जांच हुई जिसमें 314 रैपिड किट, 106 आरटीपीसीआर तथा 63 ट्रूनेट जांच शामिल है। 535 सैंपल जांच में निकले 43 पॉजिटिव : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल द्वारा सोमवार को 535 लोगों की जांच हुई। इसमें 43 पॉजिटिव मिले हैं। अनुमंडल अस्पताल द्वारा रैपिड किट से 389 सैंपल लिए गए जिसमें 36 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं ट्रूनेट से 46 सैम्पल में सात पॉजिटिव मिले हैं। आरटीपीसीआर से 100 सैंपल की जांच की गई है। धालभूमगढ़ में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकार्ड : कोरोना की दूसरी लहर में प्रखंड के विभिन्न गांव में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 14 अप्रैल से 9 मई तक करीब 120 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पांच की मौत हो चुकी है। मरने वालों में रावताड़ा, चुकरीपाड़ा, मोहुलीशोल, कोकपाड़ा एवं नरसिंहगढ़ के एक चिकित्सक शामिल है। 119 में संक्रमित पाए जाने वालों में कोकपाड़ा नरसिंहगढ एवं पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के शहरी क्षेत्र में देखा जा रहा है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित अपना पांव कनास, पटनायक शोल, कोकपाड़ा, चुकरीपाड़ा, रावताड़ा, सानका, छोडिया, तेतुलडांग, देवशोल, रूआशोल, निश्चितपुर आदि गांव में संक्रमित पाया गया है। हालांकि 119 संक्रमित में लगभग 60 फीसद से ज्यादा लोग स्वास्थ्य भी हो चुके है। ऐसे में प्रखंड प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक कर संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रयास कर रहा है।

chat bot
आपका साथी