छत्तीसगढ़ी समाज का ज्वारा पूजा आज, रघुवर करेंगे कलश स्थापना

टुइलाडुंगरी के शीतला मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ हुआ बिरिह भिगोना अनुष्ठान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:00 AM (IST)
छत्तीसगढ़ी समाज का ज्वारा पूजा आज, रघुवर करेंगे कलश स्थापना
छत्तीसगढ़ी समाज का ज्वारा पूजा आज, रघुवर करेंगे कलश स्थापना

जासं, जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी स्थित श्रीश्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को चैत्र नवरात्र ज्वारा पूजन होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास संध्या 6.30 बजे 19 ज्योति कलश की स्थापना करेंगे। लगातार नौ दिनों तक ज्योति ्रज्वलित रहेगी, जिसमें पूरे क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की जाएगी।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू गिरी जी उपस्थित रहेंगे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का भी नाश हो, इस पूजा के माध्यम से ऐसी कामना की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना के दिशा-निर्देशों का भी ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले सोमवार शाम को छह बजे ज्वारा की तैयारी को लेकर बिरिह भिगोना के माध्यम से समाज की महिलाओं द्वारा मिट्टी एवं खाद का मिश्रण कर गेंहू को भिगोने का कार्य व बीज बोने का कार्य संपन्न किया गया। भजन गाकर क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बनाया गया। मंदिर परिसर में मंदिर समिति के द्वारा जागरूता फैलाने के उद्देश्य से छोटे-छोटे फ्लेक्स लगा कर लोगों को कोरोना से जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ी समाज का यह प्रमुख त्योहार पूरे समाज के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए बीते वर्ष से छोटे स्तर पर पूजन किया जा रहा है।

मंगलवार केकार्यक्रम में दिनेश कुमार, ऐशराम साहू, शांताराम कौशल, मोतीलाल साहू, गंगाराम साहू, खलेश्वर साहू, गिरधारी साहू, जितेंद्र कुमार साहू, त्रिवेणी कुमार, प्रसाद राव, शत्रुघ्न निषाद, मंजू साहू, फूलो देवी, द्रौपदी साहू, जमुना देवी, नरेश निषाद, दयालु निषाद, मंजू ठाकुर, नूतन साहू, कलावती देवी, पुष्पा निषाद समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी