सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा

ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शहर में बुधवार को पूरे शान व शौकत के साथ मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:00 AM (IST)
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शहर में बुधवार को पूरे शान व शौकत के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में सरकार की आमद मरहबा और दिलदार की आमद मरहबा की गूंज रहेगी। मानगो में गांधी मैदान से निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी में 50 हजार से ज्यादा अकीदतमंद हिस्सा लेंगे।

जुलूस की तैयारी पूरी है। मानगो, साकची, जुगसलाई, टेल्को, धतकीडीह, शास्त्रीनगर आदि इलाके हरे झंडों से सजाए गए हैं। सड़कों और गोलचक्कर पर झंडे लहरा रहे हैं। जुलूस में शामिल लोगों का खैरमकदम करने के लिए बैनर लगाए गए हैं। जुलूस नौ बजे गांधी मैदान से निकलेगा। ये जुलूस 11 बजे आमबगान पहुंचेगा। जुलूस में आगे उलमा होंगे। जुलूस धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान पहुंच कर खत्म होगा।

------

जगह-जगह लगे लंगर के स्टाल

जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के लिए जगह-जगह लंगर बांटने स्टाल लगाए गए हैं। साकची गोलचक्कर, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड और न्यू पुरुलिया रोड और धतकीडीह में लंगर के सबसे ज्यादा स्टाल लगे हैं।

-----------------------

गांधी मैदान में रोड नंबर एक के सामने लगेगा बैरियर

-धातकीडीह में बड़ी गाड़ियों के लिए बीएमसी ग्राउंड और छोटी गाड़ियों के लिए वर्कर्स फ्लैट परिसर में पार्किंग होगी।

- नौ बजे गांधी मैदान से निकलेगा जुलूस, 11 बजे आमबगान में होगी तकरीर।

- ट्रेलर और घोड़ा लेकर मत आएं अकीदतमंद

-- डीजे लेकर मत आएं अकीदतमंद

--धतकीडीह की मक्का मस्जिद में जोहर की नमाज की दो जमात होगी। पहली जमात 1.00 बजे और दूसरी जमात 2.30 बजे

-- वाट्स एप ग्रुप के जरिए वोलंटियर्स को दी जाएगी जानकारी

--

ईद मिलादुन्नबी पर क्या करें

- जश्न-ए-मोहम्मदी का जश्न अकीदत व एहतेराम से मनाएं

- जुलूस के दौरान महिलाओं का एहतेराम करें। महिलाओं को परेशान करने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करें।

- शोर-शराबा और हुल्लड़बाजी से दूर रहें।

- जुलूस में गाना, बजाना, डांस, बाइक रेस और साइलेंसर निकाल कर बाइक दौड़ाने से बाज आएं।

-- लंगर बांटने में बदमजगी नहीं करें।

-- नमाज बजमाअत अदा करें। किसी सूरत में इसे कजा मत करें।

- महिलाएं घर में ही रह कर हुजूर पाक का जिक्र सुनें।

-------

कहां किस उलमा की तकरीर

गांधी मैदान

मंच संचालन- मौलाना सागर

तकरीर - मौलाना तौसीफ

तिलावत- मौलाना साबिर

---

आमबगान

तकरीर - मौलाना हारून रशीद

तकरीर - मौलाना जियाउल मुस्तफा

--

धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर

तकरीर - मुफ्ती आबिद हुसैन

तकरीर - मौलाना जियाउल मुस्तफा

chat bot
आपका साथी