जुगसलाई में पिस्टल दिखाकर नौ लाख 83 हजार की लूट

शहर में अपराधी बेखौफ हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जुगसलाई थाना क्षेत्र के रामटेकरी रोड स्थित सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सावरमल शर्मा के प्रतिष्ठान कार्यालय में घुसकर अपराधी कर्मचारी को बंधक लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:26 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:26 AM (IST)
जुगसलाई में पिस्टल दिखाकर नौ लाख 83 हजार की लूट
जुगसलाई में पिस्टल दिखाकर नौ लाख 83 हजार की लूट

जासं, जमशेदपुर : शहर में अपराधी बेखौफ हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जुगसलाई थाना क्षेत्र के रामटेकरी रोड स्थित सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सावरमल शर्मा के प्रतिष्ठान कार्यालय में घुसकर अपराधी कर्मचारी को बंधक लिए। इसके बाद नौ लाख 83 हजार रुपये लूट ले गए। विरोध करने पर अपराधी कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिए। घटना रविवार देर शाम 6.45 बजे की है।

घटना कीसूचना 100 नंबर पर दी गई। जुगसलाई थाना को भी मामले से अवगत कराया गया। चैंबर के सभी पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जुगसलाई थाना की पुलिस सूचना के 45 मिनट बाद पहुंची। अपराधियों ने जहां घटना को अंजाम दिया, वहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

सावरमल शर्मा का आदित्यपुर में कामसा स्टील इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी है। जुगसलाई रामटेकरी रोड में ऑफिस है। रविवार शाम को ऑफिस में बजरंग लाल शर्मा बैठे थे। काम कर रहे थे तभी दो अपराधी घुस गए। अंदर से दरवाजा बंद कर दिए। कर्मचारी को पिस्तौल का भय दिखा बंधक बना लिया। विरोध पर गोली मार देने की धमकी देने लगे। एक ने पिस्तौल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया। अलमारी की चाभी छीन लिए। इसके बाद कुल 9 लाख 83 हजार रुपये निकाल ले गए। बैग में रुपये रखकर चल दिए। जाने से पहले कर्मचारी को ऑफिस में ही बंदकर बाहर से दरवाजा लगा दिए। अपराधी पैदल भागे या बाइक से भागे, यह कोई नहीं देख पाया। इस बीच एक कर्मचारी ऑफिस पहुंचा तो बजरंग लाल शर्मा ने दरवाजा खोलने को कहा। इसके बाद सावरमल शर्मा को मामले की जानकारी दी गई। बजरंग लाल शर्मा की माने तो अपराधियों में एक लंबा और दूसरा नाटा कद का है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस अपराधियों की शिनाख्त को सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे चैंबर के पदाधिकारी जुगसलाई निवासी सह सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा के गोदाम में हुई लूट की घटना के बाद चैंबर के पदाधिकारी जुगसलाई पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, सचिव भरत मकानी सहित जुगसलाई के कई व्यवसायी उपस्थित थे। चैंबर अध्यक्ष ने पूरे मामलें में एसएसपी से दूरभाष पर बात कर जल्द ही मामले का उदभेदन करने की मांग की।

-------

दुकानों में हर दिन हो रही चोरी, लूटपाट की घटना चिताजनक है। जिला प्रशासन से निवेदन है कि इस लूट कांड की घटना का उदभेदन कर पूरी राशि की रिकवरी करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

-विजय आनंद मूनका, अध्यक्ष, सिंहभूम चैंबर

chat bot
आपका साथी