JPSC PT Examination 2021: जेपीएसएसी की परीक्षा कल, सर्दी-खांसी वाले अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया विशेष कक्ष

JPSC PT Examination 2021 जेपीएससी की परीक्षा को लेकर लगभग 30 स्वास्थ्यकर्मियां को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए जिला सर्विलांस पदाधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:26 PM (IST)
JPSC PT Examination 2021: जेपीएसएसी की परीक्षा कल, सर्दी-खांसी वाले अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया विशेष कक्ष
गुरुनानक हाई स्कूल साकची में बने परीक्षा कक्ष में चौक से लिखे गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड लोक सेवा आयोग यानि जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। घाटशिला अनुमंडल में 11 तथा अन्य सभी केंद्र धालभूम अनुमंडल में बनाए गए हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों का आना भी जमशेदपुर में प्रारंभ हो गया है। सारे होटल बुक हो चुके हैं। सारी प्रशासनिक तैयारियां भी हो चुकी है।

प्रशासन की आेर से  इस परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होगी। इस कारण केंद्रों को उसी अनुरूप तैयार किया गया है। सर्दी-खांसी वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में एक विशेष कक्ष बनाया गया है। इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी सरकारी शिक्षकों एवं अन्य सरकारी कर्मियों तथा पदाधिकारियों को लगाया गया है। उपायुक्त सूरज कुमार ने इस परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इस परीक्षा में कुल 43, 250 अथ्यर्थी के शामिल होने का अनुमान है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

जेपीएससी की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस बजे से 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले प्रवेश करना होगा। पहली पाली में सामान्य ज्ञान पेपर वन तथा दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान पेपर टू की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स तथा मनीपर्स ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया ड्यूटी पर, कई कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बंद

जेपीएससी की परीक्षा को लेकर लगभग 30 स्वास्थ्यकर्मियां को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए जिला सर्विलांस पदाधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया है। इस कारण 18, 19 को कई टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरवीएस एकेडमी मानगो, आरपी पटेल हाई स्कूल जुगसलाई, ज्ञानदीप हाई स्कूल बिरसानगर, आंध्र एसोसएिशन इंग्लिश स्कूल कदमा, कार्मल बाल विहार सोनारी, केरला पब्लिक स्कूल कदमा, राजेंद्र विद्यालय साकची, चिन्मया टेल्को, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, सेंट मेरीज स्कूल बिष्टुपुर, जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह, हिलटॉप स्कूल टेल्को के कोविड टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे।

चॉक पर लिखे गए रोल नंबर

परीक्षा केंद्र में प्रशासन के निर्देश पर चॉक से मोटे अक्षर में अभ्यर्थियों के रोल नंबर लिखे गए है, ताकि छात्रों को कोई दिक्कत न हो। पहले रोल नंबर एक सफेद कागज पर चिपकाया जाता था, इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। एक बेंच पर दो अभ्यर्थियों को बैठाने की व्यवस्था कर दी गई है। सीटिंग एरेंजमेंट का कार्य भी पूरा हो गया है।

chat bot
आपका साथी