JamshedpurNews: जेएमए ने आयोजित किया मैनेजमेंट डे, पैनल डिस्कशन में टीएसएलपी की बिनोद कुमार बने विजेता

जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) द्वारा पिछले दिनों इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट के हेल्थ क्लब में पैनल चर्चा (पैनल डिस्कशन) का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (टीएसएलपी) के बिनोद कुमार विजेता जबकि टाटा स्टील की शिखा सुमन उप विजेता बनी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:22 PM (IST)
JamshedpurNews: जेएमए ने आयोजित किया मैनेजमेंट डे, पैनल डिस्कशन में टीएसएलपी की बिनोद कुमार बने विजेता
प्रबंधन दिवस पर जमशेदपुर मैनेजमेंट दिवस पर प्रबंधन दिवस मनाया गया।

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) द्वारा पिछले दिनों इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट के हेल्थ क्लब में पैनल चर्चा (पैनल डिस्कशन) का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (टीएसएलपी) के बिनोद कुमार विजेता जबकि टाटा स्टील की शिखा सुमन उप विजेता बनी।

प्रबंधन दिवस पर जमशेदपुर मैनेजमेंट दिवस पर प्रबंधन दिवस मनाया गया। इस मौके पर ग्रेजुएट व एमबीए के छात्र-छात्राओं को पावर प्वाइंट में अच्छे हो सकते हैं लेकिन इन्हें चीजे कैसे काम करती हैं, इसका व्यवहारिक ज्ञान नहीं है। इस विषय पर लघु लेखन का आयोजन हुआ। जिसमें शीष दस प्रविष्टियों को परिचर्चा के लिए चयन किया गया। इसमें एक्सएलआरआइ के इवेंट प्रोफेसर सुनील कुमार सारंगी मॉडरेटर की जिम्मेदारी निभाई। परिचर्चा में दोनों पक्षों ने संबधित विषय पर अपनी राय व्यक्त की। जबकि कुछ पैनलिस्ट देश के विभिन्न हिस्सों से शामिल हुए। इसमें विजेताओं का चयन ऑडियंस पोल के माध्यम से चुना गया। इसमें टाटा स्टील लांग प्रोडक्अ के बिनोद कुमार को विजेता जबकि टाटा स्टील की शिखा सुमन को उप विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट के प्रबंध निदेशक नीरज कांत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर फुल स्टैक डाटा पास आउट उम्मीदवारों का भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी