घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जेके महतो

घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। इस चुनाव में बार एसोसिएशन के 133 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जामिनी कांत महतो निर्वाचित हुए..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:10 AM (IST)
घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जेके महतो
घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जेके महतो

संस, घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। इस चुनाव में बार एसोसिएशन के 133 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जामिनी कांत महतो निर्वाचित हुए। उन्हें 64 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर विश्वजीत दे 49 मत लाकर निर्वाचित हुए। महासचिव के पद पर 90 मत लाकर राम प्रसाद मुखर्जी चुनाव जीते है। संयुक्त सचिव (प्रशासन )में 63 मत लाकर सुनील कुमार सीट व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी में रामचंद्र हांसदा 77 वोट लाकर चुनाव जीते है। वहीं कोषाध्यक्ष में धीरेंद्र नाथ भगत व सहायक कोषाध्यक्ष में सुबोध हेम्ब्रम निर्वाचित हुए है। कार्यकारिणी सदस्य में कृष्णा राउत, सुन्दन चौधरी, शहर्ष साहा, विश्वनाथ महतो व अमित कुमार दास ने चुनाव जीता है। चुनाव कमेटी के सदस्यों में प्रदीप कुमार विश्वास, सुरेश कुमार प्रसाद व मुनमुन दास रहे। चुनाव कमेटी के सदस्यों की देखरेख में चुनाव कार्य संपन्न हुआ। चुनाव जीतने वाले सभी निर्वाचित सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया है। अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित जामिनी कांत महतो किसी कारणवश मतगणना के दौरान उपस्थित नहीं हो सके। घाटशिला बार के सदस्यों ने अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जामिनी कांत महतो को बधाई दी है। महासचिव के पद पर निर्वाचित होने के बाद राम प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि कोविड 19 के दौरान जो सहयोग राशि का भुगतान बार काउंसिल के द्वारा अधिवक्ताओं को किया गया था। उक्त राशि का लाभ घाटशिला बार एसोसिएशन के जिन सदस्यों को अब तक नहीं मिला है। उसका लाभ उन अधिवक्ताओं को दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा घाटशिला बार एसोसिएशन का विकास कैसे आगे हो, इसपर कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी