Jamshedpur News : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर आंदोलन करेगी जेएचआरसी

Jamshedpur News. कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के सुधार को लेकर लम्बा क्रमिक आंदोलन चलाया जायेगा। जबतक अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार नहीं होता आंदोलन बंद नहीं किया जायेगा। जेएचआरसी ने क्रमिक आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:42 PM (IST)
Jamshedpur News : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर आंदोलन करेगी जेएचआरसी
एमजीएम अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जेएचआरसी ने क्रमिक आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

जमशेदपुर, जासं।  एमजीएम अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस (जेएचआरसी) ने क्रमिक आंदोलन चलाने की घोषणा की है। इसे लेकर छायानगर में जेएचआरसी की एक अहम बैठक संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

इसमें प्रस्ताव पारित करते हुए तय किया गया कि कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के सुधार को लेकर लम्बा क्रमिक आंदोलन चलाया जायेगा। जबतक अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार नहीं होता, आंदोलन बंद नहीं किया जायेगा। संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने बताया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलना उनका मौलिक अधिकार है, इसे कोई छीन नही सकता है। दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की जनता ने इस शहर से तीन बार अर्जुन मुंडा तथा एक बार रघुवर दास को मुख्य मंत्री बनाया परन्तु एमजीएम अस्पताल मे कोई सुधार नहीं हुआ। यहां तक की विधुत वरण महतो दो बार सांसद बन चुके तथा बन्ना गुप्ता औऱ सरयू राय लगातार जीत दर्ज करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं स्वास्थ्य मंत्री बन चुके हैं, इसके बाद भी यहां की गरीब बेबस जनता के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है। अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण इलाज के नाम पर गरीब बेबस जनता लगातार बेमौत मारी जा रही है। कुपोषण से बच्चों के मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मरीजों को भोजन मद में मिलने वाली राशि तीन वक़्त के लिए मात्र 50 रुपये स्वीकृत है, जिससे एक वक़्त का पौष्टिक भोजन मिल पाना मुश्किल है। इसे बढाकर 200 रुपये प्रतिदिन प्रति मरीज किया जाना चाहिए।

ये कही गइ गंभीर बात

रोटी बैंक द्वारा नित्य मिल रहे निशुल्क भोजन पर मरीज औऱ उनके परिजन अब निर्भर होने लगे हैं। मनोज मिश्रा ने कहा कि अब एमजीएम अस्पताल के मामले में आरपार की लड़ाई लड़ने का वक़्त आ गया है। आज की बैठक में मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, गुरमुख सिंह, रेणु सिंह, किशोर वर्मा, डी एन शर्मा, श्याम लाल, हरदीप सिद्धू, कवीन्द्र पाण्डेय, विनय खत्री, एस के बसु, कृष्ण कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी