Jamshedpur, Jharkhand School कल खुलेंगे निजी स्कूल, सरकारी स्कूल छह से

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झारखंड सरकार ने निजी व सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। इसके बाद जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच अगस्त से निजी स्कूल खोलने का आदेश जिला शिक्ष अधीक्षक की ओर से जारी किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:04 PM (IST)
Jamshedpur, Jharkhand School कल खुलेंगे निजी स्कूल, सरकारी स्कूल छह से
सरकारी स्कूल छह अगस्त से खोलने का आदेश जारी किया गया है।

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झारखंड सरकार ने निजी व सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। इसके बाद जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच अगस्त से निजी स्कूल खोलने का आदेश जिला शिक्ष अधीक्षक की ओर से जारी किया गया है। वहीं सरकारी स्कूल छह अगस्त से खोलने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के साथ ही निजी व सरकारी स्कूलों से नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को इसकी सूचना दे दी गई है। यही नहीं, इससे पहले कुछ स्कूलों में मंगलवार को ही छात्रों को बुलाकर अभिभावक सहमति पत्र दिया गया है, ताकि छात्र इस पत्र के साथ पांच व छह अगस्त को लेकर आ सकें। इसे लेकर स्कूलों में खासी चहल-पहल रही। सहमति पत्र के बिना छात्रों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कुछ स्कूलों के प्रबंधक-संचालक व प्राचार्य ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों को कोरोना टीकाकरण दिलाना है। औसतन 30 प्रतिशत शिक्षकों-कर्मचारियों ने ही टीका लिया है, जबकि आदेश के मुताबिक सभी को टीका लेना अनिवार्य किया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी स्कूलों में इसकी औचक जांच करेंगे, लिहाजा कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। गड़बड़ी मिलने पर स्कूल प्रबंधन कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी