Jharkhand Entertainment: युगल अभिनय का वीडियो बनाएं, ईनाम जीतें और फिल्मों में काम करने का मौका भी

Jharkhand Entertainment विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी कलाकारों के साथ भविष्य में कार्यशाला व गोष्ठी आयोजित कर फिल्मों में अभिनय का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें पूरे झारखंड राज्य के कलाकार भाग ले सकते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 10:07 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:07 AM (IST)
Jharkhand Entertainment: युगल अभिनय का वीडियो बनाएं, ईनाम जीतें और फिल्मों में काम करने का मौका भी
‘सोअनम कला संगम-2’ के सातवें कार्यक्रम में ऑनलाइन ‘युगल अभिनय प्रतियोगिता’ कराने जा रही है।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड में फिल्म निर्माण से जुड़ी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए कला-संस्कृति के प्रति समर्पित संस्था सोअनम इस बार ‘सोअनम कला संगम-2’ के सातवें कार्यक्रम में ऑनलाइन ‘युगल अभिनय प्रतियोगिता’ कराने जा रही है, जिसमें तीन मिनट का वीडियो डालकर ईनाम जीत सकते हैं। इसके साथ ही श्रेष्ठ प्रतिभागियों को फिल्मों में काम करने का मौका भी दिया जा सकता है। सबसे बड़ी बात कि पूरी प्रतियोगिता निश्शुल्क है।

संस्था के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह बताते हैं कि इसमें पूरे राज्य के कलाकार भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल को निर्णायक मंडल द्वारा की जाएगी। ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागी पांच से 20 अप्रैल तक युगल अभिनय का अधिकतम तीन मिनट का वीडियो 7859081102 पर प्रविष्टी के रूप में भेज सकते हैं।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ नाट्य निर्देशक, रंगकर्मी, पटकथा लेखक व नाट्य प्रशिक्षक मो. निजाम व वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार व उदघोषिका अनीता सिंह शामिल हैं। प्रतियोगिता चार वर्गों में रखी गई है, जिसमें वरिष्ठ पुरुष वर्ग, कनिष्ठ पुरुष वर्ग, वरिष्ठ महिला वर्ग व महिला कनिष्ठ वर्ग शामिल है।

फिल्मों में अभिनय का अवसर

नंदकुमार सिंह ने बताया कि सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी कलाकारों के साथ भविष्य में कार्यशाला व गोष्ठी आयोजित कर फिल्मों में अभिनय का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य भर के नवोदित कलाकारों को भी संस्था द्वारा अवसर प्रदान किया जाएगा। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष के अलावा कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार सिंह, सोमनाथ चक्रवर्ती, सुशांत कुमार, संजय दत्ता, सुमित मित्तल व सीता सिंह की सक्रिय भूमिका रहेगी।

chat bot
आपका साथी