Jamshedpur News : आसनबनी-गोविंदपुर होते हुए खासमहाल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का मुख्य सचिव का निर्देश

Jamshedpur News. आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया की खस्ता हालत को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने तत्काल निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:26 PM (IST)
Jamshedpur News : आसनबनी-गोविंदपुर होते हुए खासमहाल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का मुख्य सचिव का निर्देश
आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का कार्य तीन वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था।

 जमशेदपुर, जासं।  आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया की खस्ता हालत को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने तत्काल पथ सचिव सुनील कुमार को आवश्यक कार्यवाही करते हुए पथ एवं पुलिया के निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है।

ज्ञात हो कि पथ निर्माण विभाग द्वारा आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का कार्य तीन वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण गोविंदपुर हाल्ट तक ही सड़क का काम हो पाया। इस बीच ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया। सड़क की स्थिति बदहाल है। इस कारण कई हादसे भी हो चुके हैं।

इन बिंदुओं पर भी खींचा गया ध्यान

1. बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सडक को दुरूस्त करना।

2. बहरागोडा में NH 6 के किनारे अवस्थित कृषि विभाग की 25 एकड जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना।

3. घाटशिला अनुमंडल के अस्थायी विद्युत कर्मियों के 6 महीने के बकाए बेतन का भुगतान।

4. बागबेडा और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करना।

5. गोलमुरी के केबलटाउन में घरेलू उपभोक्ताओं को कमर्सियल कनेक्शन देना और सारे लोगों का सामूहिक बिलिंग होने की समस्या के निदान हेतु जुस्को प्रबंधन को आदेश निर्गत करना।

6. करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का काम अविलंब शुरू करना।

7. एमजीएम अस्पताल की सीटी स्कैन म़शीन महीनों से खराब है, उसकी अविलंब मरम्मत कराना।

chat bot
आपका साथी