JAC Board Exam 2021: जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी रद, छात्रों का कैसे हो मूल्यांकन इस पर चल रहा मंथन

सीबीएसई व सीआईएससीई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई अन्य राज्य बोर्ड ने इस बार की परीक्षा रद कर दी है। अब झारखंड पर परीक्षा रद करने का दबाव बढ़ रहा है लेकिन इसकी राह में मुश्किलें भी आ रही हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:37 AM (IST)
JAC Board Exam 2021: जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी रद, छात्रों का कैसे हो मूल्यांकन इस पर चल रहा मंथन
जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी रद,

जमशेदपुर, वेंकटेश्वर राव : कोविड-19 के प्रकोप के कारण सीबीएसई, सीआइएससीइ बोर्ड द्वारा दसवीं व 12वीं की परीक्षा रद होने के बाद विभिन्न बोर्ड भी परीक्षाएं रद कर रहे हैं। ऐसे में झारखंड में जैक बोर्ड पर भी दबाव बढ़ रहा है। दरअसल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सिर्फ रद करने से नहीं होगा, छात्रों को किस आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे यह सबसे बड़ी समस्या है।

जैक बोर्ड की कक्षा आठवीं, नवम एवं 11वीं की परीक्षाएं भी किसी भी रूप में आयोजित नहीं हो पाई। ये परीक्षाएं सीबीएसई व सीआइएससीइ बोर्ड आयोजित कर चुके हैं। इसके अलावा इन बोर्डों के स्कूलों में कई बार आंतरिक परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है। दोनों बोर्ड छात्रों का मूल्यांकन कर उसी आधार पर रिजल्ट का प्रकाशन करेंगे। सीबीएसई फिलहाल छात्रों के मूल्यांकन का फार्मूला तैयार कर रहा है। इस फार्मूलें का इंतजार जैक को भी है। एक सप्ताह के अंदर यह फार्मूला का अध्ययन करेगा।

जैक बोर्ड दुविधा में, कैसे हो मार्किंग

जैक बोर्ड को परीक्षा परिणाम जारी करने में काफी मशक्कत करना पड़ेगा। दरअसल आठवीं, 9वीं और 11वीं में एक-दो परीक्षाएं हो जाती तो मूल्यांकन का कुछ आधार बनता। अब बोर्ड मार्किंग सिस्टम को लेकर ही दुविधा में है। बोर्ड के कर्मचारी, पदाधिकारी तथा हाईस्कूल के शिक्षक तक परेशान है। जिला स्तर के पदाधिकारी भी इस संबंध में जैक बोर्ड को कोई सुझाव नहीं दे पा रहे हैं। सरकारी हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक व तेज तर्रार शिक्षक लगातार बोर्ड के पदाधिकारियों के संपर्क में है, लेकिन कोई भी कुछ खुलकर बोल नहीं पा रहा है। साफ कहना है कि पहले निर्णय सरकार को लेना है उसके बाद बोर्ड मार्किंग प्रक्रिया के बारे में मंथन करेगा।

परीक्षाएं रद होगी या नहीं सस्पेंस बरकरार

जैक बोर्ड की परीक्षाएं रद होगी या नहीं सस्पेंस बरकरार है। एक सप्ताह के अंदर इस पर से पर्दा उठेगा। जैक बोर्ड में मूल्यांकन के मानकों को लेकर सवाल भी उठेंगे। इस कारण बोर्ड के पदाधिकारी वर्तमान में किसी को कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। 

chat bot
आपका साथी