Jharkhand, Chaibasa News: जराईकेला वन विभाग की टीम ने ज़ब्त की साल की लकड़ियां

लकड़ी तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ वन विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रही है और लगातार लकड़ियां जप्त हो रही है जो इस बात का सूचक है की माफियाओं के हौसले पस्त हो रहे है वे बहुत ही जल्द ही पकड़े जाएंगे ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:39 PM (IST)
Jharkhand, Chaibasa News: जराईकेला वन विभाग की टीम ने ज़ब्त की साल की लकड़ियां
25 पीस साल प्रजाति सिलपट लकड़ियां बरामद की गई है।

चाईबासा, जागरण संवाददाता। सारंडा के समता वन प्रक्षेत्र, जराईकेला के नयागांव उपपरिसर के कम्पार्टमेन्ट संख्या टीपी 49 में जराईकेला थाना व वन विभाग की संजुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी में 25 पीस साल प्रजाति सिलपट लकड़ियां बरामद की गई है। छापेमारी दल का नेतृत्व उप परिसर पदाधिकारी दीपक कुमार भगत एवं जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडेय कर रहे थे।

वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई और हमें सफलता प्राप्त हुई है। लगभग 65 सीएफटी लकड़ियां जप्त की गई है। जप्त की गई लकड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। जप्त की गई लकड़ियों को समता वन विभाग कार्यालय लाया गया और लकड़ी तस्करों के बारे में छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा ।

ये थे टीम में शामिल

वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा ने बताया कि लकड़ी तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ वन विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रही है और लगातार लकड़ियां जप्त हो रही है जो इस बात का सूचक है की माफियाओं के हौसले पस्त हो रहे है वे बहुत ही जल्द ही पकड़े जाएंगे ।  छापामारी अभियान में जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडेय एवं समता वन प्रक्षेत्र के उप परिसर पदाधिकारी कमल किशोर सुंडी, कार्तिक उरांव, बलराज महतो, विकास जमुदा, मनोज मुंडू, अमृत कुमार सुंडी, जयपाल बिरुवा,सावन कुमार सांडिल, अमूस हेंब्रम, राय सिंह समाड, सनोज कुमार व सभी कर्मचारी एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी