जमशेदपुर के प्राइवेट स्‍कूलों में पढ़ाई हुई महंगी, डीएवी स्‍कूल बिष्‍टुपुर की फीस सबसे ज्‍यादा; जानिए कहां कितना इजाफा

Jamshedpur Private schools Fee Hike. प्राइवेट स्‍कूलों ने फीस में इजाफा कर दिया है। जमशेदपुर का डीएवी स्‍कूल फीस बढ़ाने के मामले में टॉप पर है। डीएवी बिष्टुपुर में बच्चों को नर्सरी में पढ़ाना है तो 62 हजार 330 रुपए का भुगतान कराना होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:09 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:35 PM (IST)
जमशेदपुर के प्राइवेट स्‍कूलों में पढ़ाई हुई महंगी, डीएवी स्‍कूल बिष्‍टुपुर की फीस सबसे ज्‍यादा; जानिए कहां कितना इजाफा
जामशेदपुर का डीएवी बिष्‍टुपुर स्‍कूल। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। Jamshedpur Private School Fee Hike  इंट्री क्लास में बच्चों को जमशेदपुर शहर में पढ़ाना में धीरे-धीरे महंगा हो रहा है। पिछले साल सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में नर्सरी की फीस 60 हजार रुपए से उपर थी। शनिवार को इंट्री क्लास यानि प्रवेश कक्षा की सूची जारी की गई। इस बार डीएवी बिष्टुपुर नर्सरी में नामांकन की फीस के मामले में सबसे टॉप पर है।

डीएवी बिष्टुपुर में बच्चों को नर्सरी में पढ़ाना है तो 62 हजार 330 रुपए का भुगतान कराना होगा। इसके लिए डीएवी बिष्टुपुर के वेबसाइट पर पूरा फीस स्ट्रक्चर डाल दिया गया है। तत्काल एडमिशन के समय 25 हजार एडमिशन फीस तथा वार्षिक चार्ज सहित अन्य फीस 18970 रुपए यानि एक साथ 43, 970 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद त्रैमासिक ट्यूश्न फीस का भुगतान 6120 रुपया प्रति तीन माह में भुगतान करना होगा। कई स्कूलों ने बढ़ाई दस प्रतिशत तक फीस

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कई स्कूलों ने नर्सरी एडमिशन के दौरान दस से 12 प्रतिशत तक की फीस बढ़ाई है। एक दर्जन स्कूलों ने फीस के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। जेएच तारापोर, तारापोर एग्रिको, हिलटॉप स्कूल, चर्च स्कूल बेल्डीह, नर्भेराम, एमएनपीएस ऐसे स्कूल रहे, जिन्होंने कोई फीस नहीं बढ़ाई है।

इन स्कूलों ने बढ़ाई फीस

स्कूल का नाम - वर्ष 2020 - वर्ष 2021 डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल - 16581 - 19375 डीबीएमएस कदमा - 12545 - 13650 दयानंद पब्लिक स्कूल साकची - 13240 - 14260 केपीएस कदमा - 12000 - 14100 चिन्मया साउथपार्क - 26000 - 28640

किसी ने भी नहीं ली फीस बढ़ाने की अनुमति

डीएवी स्‍कूल बिष्‍टुपुर का फीस डिटेल। 

निजी विद्यालयों में फीस बढ़ाने से पहले जिला स्तरीय फीस निर्धारण समिति से अनुमति लेनी होती है। एक तो इस कमेटी की बैठक जिला में अब तक नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर से इसकी आड़ में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में इंट्री क्लास में एडमिशन में फीस की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की फीस बढ़ोत्तरी समिति से अनुमोदन लेना होता है। एक भी स्कूलों ने इसके लिए अनुमति नहीं ली है।

डीएवी स्‍कूल बिष्‍टुपुर । 

chat bot
आपका साथी