हीरागंज मध्य विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, एसएमसी भंग करने की मांग

Jamshedpur News. कालचिति पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज परिसर के बाहर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान प्राण हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू आमंत्रित थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:22 PM (IST)
हीरागंज मध्य विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, एसएमसी भंग करने की मांग
राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।

घाटशिला, जासं।  घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कालचिति पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज परिसर के बाहर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान प्राण  हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू आमंत्रित थीं।

ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य के समक्ष हीरागंज मध्य विद्यालय के शैक्षणिक माहौल में हो रही गिरावट के प्रति आक्रोश प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान प्रधानाध्यापक,सहायक शिक्षक औऱ एसएमसी अध्यक्ष की मनमर्जी के कारण पढ़ाई के स्तर में गिरावट आई है। इस विद्यालय में अभिभावक अपने बच्चों के नामांकन से भी परहेज कर रहे हैं। संयोजिका सीता सिंह व रसोइया मालती बास्के को जबरन हटाया जा रहा। इतने वर्षों तक सेवा देने के बाद बेवजह हटाया जा रहा। प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से एसएमसी अध्यक्ष की पुत्रवधु को संयोजिका बनाया जा रहा।

ये की गइ मांग

ग्रामीणों ने मांग की कि एसएमसी को भंग किया जाए तथा प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का यहां से तबादला किया जाए। इसके आलावा संयोजिका व रसोइया को पूर्ववत बहाल रखा जाए। ज़िला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों की मांग से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संयोजिका व रसोइया द्वारा बीडीओ को आवेदन दिया गया है। बहुत जल्द समस्या के समाधान के लिए पहल की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम प्रधान परान हेम्ब्रम, वार्ड सदस्य संध्या रानी मुर्मू, वार्ड सदस्य गोविंद सिंह, सीता सिंह, मालती बास्के, प्रफुल्ल सिंह, सुनाराम हेम्ब्रम, गौर भुईयां, नंदलाल सिंह, जितेन महतो, लक्ष्मी कर्मकार, परमेश्वर भुईयां, हलधर महतो, मुनि मुर्मू, जोबा सोरेन, नोहा सोरेन, गीतारानी महतो, पशुपति सिंह, साकरो बेसरा, समेल बास्के, सोल्टू सिंह, लखिकान्त महतो, मधुसूदन सिंह समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी