सही को चुनें, तेजी से होगा विकास

इस बार वोट झारखंड के लिए विषय पर आयोजित परिचर्चा में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने राज्य के समग्र विकास और खुशहाल प्रदेश के लिए वोट करने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:21 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:19 AM (IST)
सही को चुनें, तेजी से होगा विकास
सही को चुनें, तेजी से होगा विकास

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : 'इस बार वोट झारखंड के लिए' विषय पर आयोजित परिचर्चा में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने राज्य के समग्र विकास और खुशहाल प्रदेश के लिए वोट करने की बात कही। बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रावास में आयोजित परिचर्चा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दैनिक जागरण ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 'इस बार वोट झारखंड के लिए' अभियान चलाया। जागरूकता अभियान चलाने के लिए विद्यार्थी और युवाओं ने दैनिक जागरण की सराहना की और कहा कि यह अभियान राज्य के भविष्य के लिए अहम होगा। शुक्रवार को परिचर्चा के दौरान मतदान को लेकर युवाओं ने मुखर होकर अपनी बातें कहीं।

विद्यार्थियों ने कहा कि राज्य की दिशा और दशा तय करने में मतदाताओं का मत काफी मायने रखता है। मतदाताओं के वोट से चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले नेता ही राज्य के विकास का खाका तैयार करते हैं। विद्यार्थियों ने इस बार झारखंड के लिए वोट करने का संकल्प लिया।

-----

दैनिक जागरण का अभियान सराहनीय है। मतदान के दौरान मतदाताओं को सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। राज्य में कोई बेरोजगार नहीं रहे, शिक्षा का विकास हो, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले। इसी आशा के साथ इस चुनाव में मतदान करेंगे।

- गणेश लोहरा, विद्यार्थी

-----

मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए दैनिक जागरण को बधाई। अलग राज्य गठन के बाद राज्य का विकास जिस रफ्तार से होना चाहिए वैसा हुआ नहीं। लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले, इसी आशा और विश्वास से मतदान करेंगे।

- राघव टुडू, विद्यार्थी

-----

विकास के साथ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, सभी को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले। सुदूरवर्ती गांवों में भी अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले। इसके लिए मतदान करेंगे। इस दौरान दल के साथ उम्मीदवार का व्यक्तिगत छवि भी देखेंगे।

- सुखराम स्वांसी

-----

विकास के लिए झारखंड अलग राज्य का गठन किया गया था। इस चुनाव मतदाताओं को झारखंडी बनकर झारखंड के विकास के लिए मतदान करना होगा। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, महिला सुरक्षा आदि को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे।

- लखीराम टुडू, विद्यार्थी

chat bot
आपका साथी