घर-घर गूंजेगा जय कन्हैया लाल की, मंदिरों में सिर्फ पुजारी करेंगे पूजा

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिर क्लब व संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सारे कार्यक्रमों में ग्रहण लग गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:44 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:15 AM (IST)
घर-घर गूंजेगा जय कन्हैया लाल की, मंदिरों में सिर्फ पुजारी करेंगे पूजा
घर-घर गूंजेगा जय कन्हैया लाल की, मंदिरों में सिर्फ पुजारी करेंगे पूजा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिर, क्लब व संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सारे कार्यक्रमों में ग्रहण लग गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर कमेटी और पंडित-पुजारियों ने श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में ही जन्माष्टमी मनाने की अपील की हैं। मंदिरों में पुजारी व कमेटी के कुछ सदस्यों की उपस्थिति में अनुष्ठान होंगे। कुल मिलाकर इस साल घर पर ही लोग 'जय कन्हैया लाल की' करेंगे। नटवर-नागर की पूजा व व्रत घर ही होगा। इस साल इस 11 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर

- सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर बाल कृष्ण सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन करती थी, जिसे इस वर्ष संक्रमण के खतरे के कारण स्थगित रखा गया है। यहां जन्मोत्सव पर सिर्फ मंदिर को सजाया जाएगा और परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर

- बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में 11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसकी जानकारी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पीएन झा ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से मंदिर में अखंड रामचरित मानस का पाठ शुरू होगा। इसका समापन बुधवार को होगा। इस दौरान रात को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मौके पर मंदिर में पुजारी के अलावा कमेटी के कुछ लोग मौजूद रहेंगे। गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदिर

- गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्मोत्सव का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। मंदिर के पद्मनाथ जगन्नाथ दास ने बताया कि मंदिर में 12 को जन्माष्टमी और 13 अगस्त को नंद उत्सव मनाया जाएगा । सुबह 9:30 से शाम 6:30 बजे तक भजन कार्यक्रम होंगे। शाम सात बजे संध्या आरती के बाद प्रवचन और रात को महाअभिषेक किया जाएगा। रात 12 से 12:50 बजे तक छप्पन भोग अनुष्ठान और महाआरती होगी। मंदिर में होने वाले सारे अनुष्ठान श्रद्धालुओं के लिए यूट्यूब व फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर

- बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में भी इस वर्ष जन्माष्टमी पर कार्यक्रम नहीं होंगे। पहले यहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता के अलावा रंगोली सजाओ व बाल कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था। मंदिर कमेटी के महासचिव दुर्गा राव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष मंदिर में कोई आयोजन नहीं होगा। रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर

- रिफ्यूजी कॉलोनी स्थि श्रीकृष्ण मंदिर में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान सिर्फ परंपरा का निर्वाह किया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं होगा। यहां सीमित संख्या में भक्त अपने भगवान का दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में मध्यरात 12 बजे जन्माष्टमी की महाआरती की जाएगी।

छोटा गोविदपुर कृष्णा ब्वॉयज कमेटी

- छोटा गोविदपुर कृष्णा ब्वॉयज कमेटी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया। मौके पर समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने बताया कि कमेटी पिछले 13 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आई है, लेकिन इस वर्ष करोना महामारी को देखते हुए समिति ने कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया है। कमेटी धार्मिक कार्य का निर्वहन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना 11 अगस्त को रात 12 बजे से करेगी, जिसमें केवल कमेटी के कुछ सदस्य शामिल रहेंगे। इसके साथ ही लिट्टी चौक स्थित श्रीश्री शिव हनुमान मंदिर, बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर, जुगसलाई मारवाड़ी समाज, राणी सती समिति, मारवाड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी मंदिर समेत अन्य कई मंदिरों में इस वर्ष जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी