रजिस्ट्री ऑफिस में आइडी मांगने पर वकीलों ने किया हंगामा,Jamshedpur News

शारीरिक दूरी नहीं होने से भड़के थे। वहीं वकीलों का कहना है कि प्रफुल्ल कुमार ने उन्हें आइडी दिखाने को कहा।

By Edited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:35 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:35 AM (IST)
रजिस्ट्री ऑफिस में आइडी मांगने पर वकीलों ने किया हंगामा,Jamshedpur News
रजिस्ट्री ऑफिस में आइडी मांगने पर वकीलों ने किया हंगामा,Jamshedpur News

जमशेदपुर(जांस). जमशेदपुर स्थित जिला अवर निबंधक कार्यालय (रजिस्ट्री आफिस) में शनिवार को वकीलों ने करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। हंगामे की वजह अलग-अलग बताई जा रही है। एक ओर बताया जाता है कि अवर निबंधक प्रफुल्ल कुमार कार्यालय परिसर में अत्यधिक भीड़ होने और शारीरिक दूरी नहीं होने से भड़के थे। वहीं वकीलों का कहना है कि प्रफुल्ल कुमार ने उन्हें आइडी दिखाने को कहा। इस पर कुछ वकील प्रफुल्ल कुमार की बात का समर्थन करने लगे, जिससे वहां वकीलों का दो गुट हो गया। इस दौरान वकीलों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। जमीन-मकान के सेल डीड से जुड़े वकीलों ने अवर निबंधन पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार के माफी नहीं मांगने तक अवर निबंधन कार्यालय के कार्यों का बहिष्कार करने की घोषणा की है। वकीलों के आंदोलन को सेल डीड राइटरों ने भी सहयोग करने की बात कही। हालांकि इस दौरान शनिवार को जमीन और मकान के 16 निबंधन हुए। इस संबंध में अवर निबंधन पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार ने पत्रकारों से कहा कि एक सेल डीड के साथ कई-कई वकील आ जाते हैं। इस कारण इजलास में भीड़ जमा हो जाती है। वकीलों को शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए कहा था। बगैर यूनिफार्म के आए वकील को उन्होंने पहली बार देखा था। पहचान जानने के लिए एनरोलमेंट आइडी मांगा था।

ऐसे शुरू हुआ विवाद : अवर निबंधन पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार द्वारा बगैर यूनिफार्म के कार्यालय पहुंचे अधिवक्ता से एनरोलमेंट आइडी मांगने पर विवाद शुरू हुआ। अधिवक्ता नंदकिशोर राय ने अपना एनरोलमेंट आइडी दिखाया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई। अधिवक्ता ने कहा कि अवर निबंधक ने वकीलों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने की बात कही। कुछ देर बाद काफी संख्या में वकील वहां जुट गए और कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी मौके पर पहुंचे और कुछ वकीलों को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई। वे वकील नंदकिशोर राय को अपने साथ लेकर रजिस्ट्रार के चैंबर में जाने लगे। इसी बीच कुछ वकीलों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कोई वकील रजिस्ट्रार के चैंबर में नहीं जाएगा। रजिस्ट्रार को बाहर आकर वकीलों से माफी मांगनी होगी।

chat bot
आपका साथी