Positive India जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री ताकि लॉकडाउन में न रहें भूखे Jamshedpur News

बसंती पूजा कमिटी की ओर से प्रशासन से सहमति लेकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच चावल एवंं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 07:49 PM (IST)
Positive India जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री ताकि लॉकडाउन में न रहें भूखे Jamshedpur News
Positive India जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री ताकि लॉकडाउन में न रहें भूखे Jamshedpur News

मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम) संवाद सूत्र। लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगों को खानेेे कमाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रीन ब्‍वाॅयज क्लब के तत्वावधान में शनिवार को बसंती पूजा कमिटी की ओर से प्रशासन से सहमति लेकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच चावल एवंं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। 

चावल, आलू व ब्रेड आदि का किया वितरण 

बसन्ती पूजा कमेटी के सदस्यों ने अम्बेडकर कॉलोनी लोको लाइन एवं मुसाबनी 1 पोस्ट आफिस मैदान के समीप दर्जनों जरूरतमंद, गरीब व सबर जाति के लोगों के बीच चावल ,आलू, ब्रेड आदि का वितरण किया गया। कमेटी के सरदार राजू सिंह एवं जगदीश प्रसाद ने कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक बसन्ती पूजा कमेटी द्ववारा लोगों के घरों तक यह सुविधा पहुंचाया जाता रहेगा।

शनिवार को क्षेत्र के 50 से अधिक गरीब और जरूरतमंद परिवार के बीच कमेटी के सदस्यों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। मौके पर सरदार राजू सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए बसंती पूजा कमिटि शहर व गांव के लोगों में चावल का वितरण कर रही है।

मौके पर संदीप पटनायक, सोनू श्रीवास्तव, अजित महाराज ,राहुल सेनापति, रोहन पांडे, राजा बारिक, मनोज दास, प्रवीर बारिक, राज कुमार सेनापति, अरमान,संजय प्रसाद,सचिन,अशोक पातर, उत्तम गिरी,संजय धल, चंदन, गोपी,मोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी