Jharkhand School Reopen: जमशेदपुर में सोमवार के बाद ही खुल पाएंगे कक्षा छह से उपर के स्कूल, ड्रेस के लिए मारामारी

Jharkhand School Reopen झारखंड सरकार ने लाॅकडाउन के नियमों में संशोधन करते हुए कक्षा छह से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि जमशेदपुर में लिखित गाइडलाइन नहीं मिलने की वजह से स्कूल सोमवार के बाद ही खुलेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:49 PM (IST)
Jharkhand School Reopen: जमशेदपुर में सोमवार के बाद ही खुल पाएंगे कक्षा छह से उपर के स्कूल, ड्रेस के लिए मारामारी
कक्षाओं के खुलने को लेकर सारी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

जमशेदपुर, जासं । झारखंड सरकार ने छठी कक्षा से ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है, मगर इसकी लिखित गाइडलाइन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव से अब तक नहीं पहुंची है। इस कारण अब जमशेदपुर के सरकारी व निजी स्कूल सोमवार के बाद ही कक्षा छह से उपर के छात्रों के लिए खुल पाएंगे।

निजी स्कूलों की ओर से कक्षाओं के खुलने को लेकर सारी तैयारी शुरू कर दी गयी है। शनिवार तक इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होगी। ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ होते ही ऑनलाइन कक्षाएं खत्म हो जाएंगी। सचिव का आदेश आते ही सभी स्कूलों को जिला स्तर से पत्र भेज दिया जाएगा। उसके बाद सारे स्कूल कक्षा छह से उपर के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाओं के लिए खुल जाएंगी। इधर, कक्षा छह से उपर के बच्चों के स्कूल खुलने की आहट से स्कूल ड्रेस सिलाने तथा इसके खरीदने को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। कपड़ा दुकानों के साथ-साथ दर्जी की दुकानों पर अचानक भीड़ बढ़ गई है।

गत वर्ष भी अभिभावकों ने स्कूल ड्रेस सिलाया था, लेकिन मार्च में ही कोरोना की वजह से स्कूल बंद हो गए थे। लिहाजा ये बिना पहने छोटे हो गए। दर्जी की दुकान पर कुछ ऐसे अभिभावक भी पहुंच रहे हैं, जो पूर्व में सिले ड्रेस की फिटिंग करने का आग्रह कर रहे हैं। अभिभावक नीलम कुमारी ने बताया कि उनका बेटा घर में रहकर मोटा हो गया है, इस कारण बच्चे का स्कूल ड्रेस दुबारा खरीदना है। अब स्कूल जाना है तो ड्रेस में ही चलेगा। घर में पुराने कपड़े में ही किसी तरह काम चल जाता था। सिर्फ यहीं नहीं स्कूल पूरी राशि भी लेंगे, इसकी भी चिंता सता रही है। अब तक सिर्फ ट्यूश्न फी में काम चल रहा था। अब अभिभावकों को पूरी फीस देनी पडेगी। स्कूल अब इसके लिए दबाव बनाएंगे।

chat bot
आपका साथी