Jamshedpur News : टेल्को पतंजलि योगासन प्रतियोगिता में 41 बच्चाें ने लिया हिस्सा

Patanjali Yogasan competition टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्री नगर पार्क में बच्चों के लिए एक दिवसीय पतंजलि योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 41 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता पतंजलि स्थाई योग कक्षा टेल्को ग्वाला बस्ती की तरफ से आयोजित की गइ थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:37 PM (IST)
Jamshedpur News : टेल्को पतंजलि योगासन प्रतियोगिता में 41 बच्चाें ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जागरण

जमशेदपुर, जासं। टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्री नगर पार्क में बच्चों के लिए एक दिवसीय पतंजलि योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 41 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता पतंजलि स्थाई योग कक्षा टेल्को ग्वाला बस्ती की तरफ से आयोजित की गइ थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा थे। प्रतियोगिता में बच्चों को पादहस्तासन, चक्रासन, सर्वांगासन अथवा शीर्षासन, धनुरासन तथा एक स्वैच्छिक आसन का प्रदर्शन करना था। साथ ही योग क्या है? और इन आसनों से क्या लाभ मिलता है? इसे भी बतलाना था। टेल्को ग्वाला बस्ती पतंजलि स्थाई योग कक्षा की शिक्षिका संगीता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को योग के प्रति आकर्षित करना था ताकि भविष्य में ये बच्चे जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली योग प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर परिवार और समाज का नाम रौशन कर सकें। योग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अजय कुमार झा, गौरी कर, सुमित कुमार सिंह, अमितेश सिंह एवं अजय वर्मा ने निभाया। इससे पहले दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात बच्चों की टीम ने ..सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु" प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा सामूहिक संगीतमय योग की प्रस्तुति हुई साथ ही हम होंगे कामयाब.. गीत गाकर सभी का हौसला बढ़ाया।

इन्हें मिला पुरस्कार

योगासन प्रतियोगिता में आंचल शर्मा को प्रथम, खुशी कुमारको द्वितीय, रेखा कुमार. को तृतीय, अंशु एवं आशी प्रिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। मंच संचालन युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं अशोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण ओम कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के सह प्रभारी शशि शेखर प्रसाद सिंह, पतंजलि किसान सेवा समिति के बिहारी लाल, महिला पतंजलि जिला युवती प्रभारी गौरी कर, श्रावणी रॉय, वरिष्ठ योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, दीनानाथ शर्मा, राजकुमारी शर्मा, अशोक शर्मा एवं कमला वस्ताकोटी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी शिक्षिका निर्मला देवी, अनीता श र्मा, मालती देवी, भारती देवी, शीतल कुमारी, श्वेता देवी, वीरचंद प्रसाद, उमेश यादव, सूरज कुमार, विनय शर्मा व विकास सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी