Jamshedpur Red cross Eye Camp : रेडक्रास के शिविर में 20 नेत्र रोगियों का हुआ आपरेशन, आज किए जाएंगे विदा

Jamshedpur Red cross Eye Camp नेत्र शिविर का संयोजन टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सौजन्य से किया गया है। कंपनी इसमें कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत मरीजों के इलाज में अतिरिक्त खर्च का वहन करेगी। रेडक्रास द्वारा नियमित रूप से गरीब व जरूरतमंद मरीजों का आपरेशन किया जाता है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:56 AM (IST)
Jamshedpur Red cross Eye Camp : रेडक्रास के शिविर में 20 नेत्र रोगियों का हुआ आपरेशन, आज किए जाएंगे विदा
राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रविवार को 20 नेत्र रोगियों का आपरेशन किया गया।

जमशेदपुर, जासं। Redcross Eye Camp in Jamshedpur भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रविवार को 20 नेत्र रोगियों का आपरेशन किया गया। ये रोगी सोमवार को चश्मा व दवा के साथ विदा किए जाएंगे

चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत आयोजित नेत्र शिविर में शनिवार को 34 नेत्र रोगियों का चयन किया गया था, लेकिन अंतिम वक्त में अलग-अलग कारण से 20 नेत्र रोगियों का ही आपरेशन हुआ। इन रोगियों की आंखों में लेंस भी लगाया गया। बागबेड़ा के थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र चिकित्सक डा. बीपी सिंह, डा. पूनम सिंह, डा. विवेक केडिया व उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल, रेडक्रास सोसाइटी. पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चंद्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र व रेडक्रास के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सोमवार को आपरेशन कराने वाले नेत्र रोगियों की आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जाएगी। इसके बाद चश्मा व आवश्यक दवा प्रदान कर मरीजों को विदा किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सक मरीजों को आंखों की देखभाल के संबंध में जानकारी प्रदान कर विदा किया जाएगा।

शिविर का संयोजन टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सौजन्य से

ज्ञात हो कि इस नेत्र शिविर का संयोजन टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सौजन्य से किया गया है। कंपनी इसमें कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत मरीजों के इलाज में अतिरिक्त खर्च का वहन करेगी। रेडक्रास द्वारा नियमित रूप से गरीब व जरूरतमंद मरीजों का आपरेशन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी