Jamshedpur, Jharkhad Weather ALERT: नौ मई तक जारी रहेगा बारिश का सिलिसला, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jamshedpur Jharkhad Weather ALERT. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा व गर्जन के साथ बारिश की सिलसिला नौ मई तक जारी रहेगा। पहले छह मई तक संभावना जताई गई थी लेकिन अब नौ मई तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 01:41 PM (IST)
Jamshedpur, Jharkhad Weather ALERT: नौ मई तक जारी रहेगा बारिश का सिलिसला, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जानिए झारखंड के जमशेदपुर में मौसम का पूर्वानुमान।

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर शहर में बीते चार दिन से लगातार तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। दिन में तेज धूप और शाम होते ही आसमान पर बादल छा जाते हैं। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। दिनभर तेज धूप रही और शाम चार बजते ही आसमान में बादल छाने लगे। शाम पांच बजे से बारिश शुरु हुई जो देर रात तक झिमझिम बारिश होती रही।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा व गर्जन के साथ बारिश की सिलसिला नौ मई तक जारी रहेगा। पहले छह मई तक संभावना जताई गई थी लेकिन अब नौ मई तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा के साथ बारिश होने से शहर में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां-तहां पोल गिरने से बिजली बाधित हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। इधर, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

अगले सात दिन शहर का कैसा रहेगा तापमान

तिथि : अधिकतम : न्यूनतम

3 मई : 36.4 : 20.0 4 मई : 36.0 : 24 05 मई : 36.0 : 22 06 मई : 36.0 : 23 07 मई : 35.0 : 24 08 मई : 35.0 : 24 09 मई : 35.0 : 24.0
chat bot
आपका साथी