Jamshedpur Court : समस्‍या जस की तस, तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे अलग Jamshedpur News

Jamshedpur Court.बैठने की समस्‍या को लेकर जमशेदपुर व्‍यवहार न्‍यायालय के अधिवक्‍ताओं का आंदोलन जारी है। आंदोलन के तीसरे दिन यानी शनिवार को भी कोई समाधान नहीं निकला।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:17 PM (IST)
Jamshedpur Court : समस्‍या जस की तस, तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे अलग Jamshedpur News
Jamshedpur Court : समस्‍या जस की तस, तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे अलग Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। बैठने की समस्‍या को लेकर जमशेदपुर व्‍यवहार न्‍यायालय के अधिवक्‍ताओं का आंदोलन जारी है। आंदोलन के तीसरे दिन यानी शनिवार को भी कोई समाधान नहीं निकला और स्थिति जस की तस बनी है। तीसरे दिन भी अधिवक्‍ता न्‍यायिक कार्यों से अगल रहे। 

दरअसल,हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ऑनलाइन ही कोर्ट के कामकाज की प्रक्रिया पूरी करने जाने का निर्देश जारी हुआ था। इसके तहत अधिवक्ताओं को बार भवन में बैठने की इजाजत नहीं थी। बैठने की जगह नहीं मिलने के कारण शनिवार को लगातार तीसरे दिन अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। लगातार तीसरे दिन कोर्ट के मुख्य गेट के बाहर अधिवक्ताओं का हंगामा जारी रहा। सूत्रों की माने तो जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी अधिवक्ता उलझ गए हैं क्योंकि उनकी पहल के बाद किसी तरह का निर्णय नहीं हो पाया है। अब सब अधिवक्ताओं की निगाहें हाई कोर्ट पर लगी हुई है ताकि वहां से कोई नया निर्देश आए और वे बार भवन भवन में  बैठ सकें।

बैठने की जगह मिलने की जिद पर अड़े

अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक बैठने की व्यवस्था नहीं होगी तब तक वह खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे। इसको लेकर प्रतिदिन सैकड़ों अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर पहुंच रहे हैं और घंटों बैठकर वहां आगे की रणनीति पर विचार -विमर्श कर रहे हैं। वहीं कोर्ट परिसर के बाहर रखे ड्रॉपबॉक्स में किसी भी अधिवक्ता ने किसी भी प्रकार की याचिका व पर्ची नहीं डाली जिससे ऑनलाइन जमानत याचिका अन्य न्यायिक कार्य को ऑनलाइन निपटाया सके।  हालांकि कोर्ट में कोर्ट कर्मचारी व न्यायिक अधिकारी बैठे हुए हैं और अपना कामकाज निपटा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी