सावन की सोमवारी पर गजब संयोग, इस दिन न कोरोना मरीज मिल रहे और न ही हो रही मौत

सावन की सोमवारी जमशेदपुर के लिए शुभ घड़ी लेकर आई है। अभी तक तीन सोमवारी हुई है लेकिन किसी दिन भी न तो कोरोना के नए मरीज मिले हैं और न ही किसी की मौत हुई है। कुल 19 हजार 744 लोगों की जांच हुई है। आप भी जानिए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 01:58 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 06:07 PM (IST)
सावन की सोमवारी पर गजब संयोग, इस दिन न कोरोना मरीज मिल रहे और न ही हो रही मौत
पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल छह प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर।  सावन की सोमवारी जमशेदपुर के लिए शुभ घड़ी लेकर आई है। अभी तक तीन सोमवारी हुई है लेकिन किसी दिन भी न तो कोरोना के नए मरीज मिले हैं और न ही किसी की मौत हुई है। जबकि इन तीन दिनों में कुल 19 हजार 744 लोगों की जांच हुई है। अच्छी बात यह भी है कि अब शून्य मरीज मिलने वाले दिनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 11 अगस्त को भी कुल 6450 लोगों की जांच की गई लेकिन एक भी संक्रमित नहीं मिले।

इस तरह, जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। शहर में 14 माह के बाद पहली बार 26 जुलाई को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले थे। उस दिन कुल 6568 लोगों की जांच हुई थी। उसके बाद से अभी तक 18 दिन में यानी शुक्रवार तक चार दिन ऐसी आई है जिस दिन एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, जो शहर के लिए अच्छी खबर है।

26 जुलाई को थी पहली सोमवारी

सावन की पहली सोमवारी 26 जुलाई को थी। वहीं, दूसरी सोमवारी दो अगस्त व तीसरी सोमवारी नौ अगस्त को थी। इस दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले और न ही किसी की मौत हुई। हालांकि, सावन चढ़ते ही जमशेदपुर में मरीजों की संख्या घटने लगी थी। अभी फिलहाल 21 एक्टिव केस हैं।

छह प्रखंड हो चुका है कोरोना मुक्त

पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल छह प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है। अब सिर्फ तीन ही प्रखंड कोरोना की चपेट में है। इसमें बहरागोड़ा, जुगसलाई व पटमदा प्रखंड शामिल हैं। सबसे अधिक जुगसलाई प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 17 है। जुगसलाई प्रखंड में शहरी क्षेत्र भी शामिल हैं। कोरोना की चपेट में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के लोग ही आएं हैं। हालांकि, अब मरीजों की संख्या काफी घट गई है।

इस दिन नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज

दिनांक : जांच : पॉजिटिव

11 अगस्त : 6450 : 00

9 अगस्त : 6318 : 00

2 अगस्त : 6858 : 00

26 जुलाई : 6568 : 00

किस प्रखंड में कितने एक्टिव केस

प्रखंड : एक्टिव केस : कुल पॉजिटिव : कुल मौत

बहरागोड़ा : 03 : 825 : 04

चाकुलिया : 00 : 931 : 02

धालभूमगढ़ : 00 : 725 : 05

डुमरिया : 00 : 678 : 00

घाटशिला : 00 : 1579 : 12

जुगसलाई : 17 : 43702 : 1003

मुसाबनी : 00 : 1512 : 17

पटमदा : 01 : 856 : 03

पोटका : 00 : 996 : 11

एकदम नहीं बरतें लापरवाही

कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, जो अच्छी बात है। लेकिन जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है वह चिंता का विषय है। कोरोना अभी गया नहीं है। अमेरिका में फिर से कहर बरपा रहा है। ऐसे में हमलोगों को भी काफी सावधान होने की जरूरत है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए।

- डॉ. एके लाल, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम।

chat bot
आपका साथी