Jamshedpur Coronavirus News: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 23 एक्टिव केस, मरीजों की हो रही कड़ी निगरानी

Jamshedpur Coronavirus News देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला में सक्रियता बढ़ा दी गई है। टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर जांच तेज कर दी गई है। यहां बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:54 AM (IST)
Jamshedpur Coronavirus News: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 23 एक्टिव केस, मरीजों की हो रही कड़ी निगरानी
कोरोना के शुरुआती दौर में कुछ लोग गलत नंबर दे देते थे ।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला में सक्रियता बढ़ा दी गई है। टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर जांच तेज कर दी गई है। यहां बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इस दौरान जो लोग संक्रमित मिल रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।

इस दौरान उनका नंबर भी अंकित किया जा रहा है। इसके बाद जिला सर्विलांस विभाग की टीम बीच-बीच में फोन कर उनसे संपर्क करती है और हालचाल लेने के साथ-साथ विशेष दिशा-निर्देश दी जा रही है।  कोरोना के शुरुआती दौर में कुछ लोग गलत नंबर दे देते थे जिसके कारण उन्हें ट्रेस करने में काफी परेशानी होती थी। हालांकि, फिलहाल उस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है।

साढ़े चार हजार से अधिक लोगों की हुई जांच

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कुल चार हजार 661 लोगों की जांच हुई। इसमें तीन नए मरीज मिले। ये मरीज सोनारी, साकची व गोलमुरी के रहने वाले हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 973 हो गई है। जबकि एक हजार 58 लोगों की मौत हो चुकी है।

साढ़े पांच हजार से अधिक लोगों का लिया गया नमूना

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से सोमवार को कुल पांच हजार 566 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 17 लाख 25 हजार 884 लोगों की जांच हो चुकी है।

तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल तीन मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 892 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.93 प्रतिशत है।

दो हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कुल दो हजार 95 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, पांच हजार 302 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल 13 लाख 18 हजार 698 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, पांच लाख 62 हजार 595 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी