स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए जमशेदपुर अक्षेस ने जारी किया रैंकिंग Jamshedpur News

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा स्वच्छ मार्केट स्वच्छ आरडब्लूए स्वच्छ गवर्नमेंट ऑफिस स्वच्छ होटल स्वच्छ स्कूल स्वच्छ अस्पताल के लिए स्वच्छता रैंकिंग जारी किया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने स्वच्छता रैंकिंग के बारे में जानकारी दी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 02:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:15 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए जमशेदपुर अक्षेस ने जारी किया रैंकिंग Jamshedpur News
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 2021 की स्‍वच्‍छता रैंकिंग जारी कर दी है।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ आरडब्लूए, स्वच्छ गवर्नमेंट ऑफिस, स्वच्छ होटल, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ अस्पताल के लिए स्वच्छता रैंकिंग जारी किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग क्रमश: निम्नलिखित है।

बाजार की रैंकिंग

♦स्वच्छ फल बाजार - बिष्टुपुर

♦ स्वच्छ सब्जी बाजार - कदमा

♦ स्वच्छ सब्जी बाजार -साकची

♦ मछली बाजार - कदमा

♦ मछली बाजार - बिष्टुपुर

♦ मछली बाजार - साकची

♦ मीट बाजार - साकची

मोहल्ला का रैंकिंग

♦ मोहल्ला में विजया गार्डेन

♦ आशियाना गार्डेन

♦ विजया हैरिटेज

♦सृष्टी गार्डेन

♦ संगम विहार

♦ चंद्रावती अपार्टमेंट

सरकारी कार्यालय का रैंकिंग

♦ पुलिस स्टेशन बिष्टुपुर

♦ डीसी कार्यालय

♦ जीएसटी कार्यालय

♦ जमशेदपुर अक्षेस

♦ डीटीओ कार्यालय

♦ बाजार मास्टर कार्यालय

♦ वेटरिटी अस्पताल

♦ लेबर कार्यालय

♦ अंबे गैस एजेंसी

♦ एक्सचेंज कार्यालय

♦ रासनिंग कार्यालय

♦ सीडीपीओ कार्यालय

♦गोलमुरी पुलिस स्टेशन

♦ बिरसानगर पुलिस स्टेशन

♦ साकची पुलिस स्टेशन

chat bot
आपका साथी