कोरोना से एक भी मौत नहीं, 33 मिले पाजिटिव, 48 हुए स्वस्थ

गुरुवार को कुल दो हजार 700 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। इसमें 33 पाजिटिव मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:39 PM (IST)
कोरोना से एक भी मौत नहीं, 33 मिले पाजिटिव, 48 हुए स्वस्थ
कोरोना से एक भी मौत नहीं, 33 मिले पाजिटिव, 48 हुए स्वस्थ

जासं, जमशेदपुर : शहर में गुरुवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, जो राहतभरी खबर है। वहीं, गुरुवार को कुल दो हजार 700 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। इसमें 33 पाजिटिव मिले। इसमें चाकुलिया के छह, टेल्को के दो, छोटा गोविदपुर के एक, कदमा के एक, एग्रिको के एक, नीलडीह कालोनी के एक, जोजोबेरा के एक, सोनारी के एक, बारीडीह विजया गार्डेन के एक, जुगसलाई आरटी रोड के चार, घोड़ाबांधा के एक, गोलमुरी पुलिस लाइन के एक जवान, धालभूमगढ़ के एक, सोनारी के एक, गोलमुरी के एक सहित अन्य क्षेत्र के मरीज भी शामिल हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15470 हो गई है।

-----------------

4372 संदिग्धों के लिए गए नमूने

गुरुवार को 4372 संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। अबतक 280988 का नमूने लिए जा चुके हैं। इसमें 252725 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

--------------

48 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 48 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 13938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी