ISL 2021 : आइएसएल में दौड़ लगाने को जमशेदपुर एफसी की सेना तैयार, दो अक्टूबर को गोवा में जुटेगी टीम

Indian Super League इंडियन सुपर लीग का आगाज 19 नवंबर से हो रहा है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन के सभी मैच गोवा में ही खेले जाएंगे। जमशेदपुर एफसी का पहला मुकाबला 21 नवंबर को ईस्ट बंगाल से होगा। इसके लिए टीम पूरी तरह तैयार है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:24 PM (IST)
ISL 2021 : आइएसएल में दौड़ लगाने को जमशेदपुर एफसी की सेना तैयार, दो अक्टूबर को गोवा में जुटेगी टीम
ISL 2021 : आइएसएल में दौड़ लगाने को जमशेदपुर एफसी की सेना तैयार, दो अक्टूबर को गोवा में जुटेगी टीम

जमशेदपुर ः इंडियन सुपर लीग के आगामी सीजन के लिए जमशेदपुर एफसी की सेना तैयार है। टीम में नए खिलाड़ी के रूप में डिफेंडर लालदिनपुईया पीसी, एली साबिया, एनस एडाथिकोवा, मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट, प्रणय हलदर, कोमल थटाल, फॉरवर्ड जॉर्डन मरे व इशान पंडिता को शामिल किया गया है।

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल विनायक चौधरी ने बताया कि कोच ओवेन कॉयल की सलाह पर टीम को तैयार किया गया है। हम इतिहास रचने जा रहे हैं। आगामी सीजन में टीम बेहतर प्रदर्शन कर प्ले ऑफ में स्थान पक्का करेगी।

जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल विनायक चौधरी। 

आक्रामक टीम संयोजन जेएफसी की विशेषता

उन्होंने कहा कि इस बार टीम का संयोजन देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह आक्रामक है। फॉरवर्ड पंक्ति में वाल्सकिस व जॉर्डन जैसे अनुभवी के साथ-साथ इशान पंडिता जैसे युवा को जगह दी गई है। पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी की ओर से खेलते हुए वाल्सकिस ने नौ गोल किए थे। केरला ब्लास्टर्स की ओर से खेलते हुए जॉर्डन ने आठ गोल किए थे। दोनों का संयोजन देखने लायक होगा। वाल्सकिस बेहतरीन फिनिशर है तो जॉर्डन बड़ा स्ट्राइकर। गत सीजन में जब डेविड ग्रांडे चोटिल हो गए थे तो वाल्सकिस ने ही मोर्चा संभाला था।

मेमो की जगह लेंगे लीमा

मुकुल ने बताया कि इस सीजन में मेमो नहीं रहेंगे। उनकी जगह एलेक्स लीमा लेंगे। इसके अलावा मिडफील्ड में ग्रेग स्टीवर्ट, प्रणय हलदर, कोमल थटाल, फारुख चौधरी जैसे खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं। वहीं टीम की दीवार कहे जाने वाले एनस एडाथोडिका ने एक बार फिर जमशेदपुर एफसी में वापसी की है।

दो अक्टूबर तक गोवा पहुंचेंगे सभी खिलाड़ी

जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी विभिन्न स्थानों से 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक गोवा में जुटेंगे। उन्हें आठ दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद कोच ओवेन कॉयल के नेतृत्व में टीम अभ्यास में जुटेगी। टीम के खिलाड़ियों को बायो बबल का पालन करना होगा। बायो बबल में कोरोना का टीका ले चुके खिलाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा। खिलाड़ियों को बीच-बीच में आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराना होगा। खिलाड़ियों को किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने की मनाही होगी।

गोवा में ही होंगे सभी मैच

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी इंडियन सुपर लीग के सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे। पणजी के डॉन बोस्को ग्राउंड में टीम अभ्यास करेगी। मेन ऑफ स्टील का होम स्टेडियम बेंबोलिम एथलेटिक स्टेडियम होगा, जहां टीम 10 होम मैच खेलेगी। जमशेदपुर एफसी तीन घर से बाहर भी मैच खेलेगी। उधर, घर से बाहर होने वाले सात मैच तिलक मैदान प फतोर्दा में खेला जाएगा। टीम डोना पाउला के सिकाडे डि गोवा होटल में रुकेगी, जहां जमशेदपुर एफसी के लिए विशेष प्रवेश द्वार होगा। होटल से होम स्टेडियम की दूरी 15 मिनट की है, जबकि प्रैक्टिस ग्राउंड की दूरी 20 मिनट है। राहत की बात यह है कि पिछले सीजन की तुलना में होम ग्राउंड नजदीक है।

फारुख, नरेंद्र व इशान पंडिता बाद में टीम से जुड़ेंगे

जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने बताया कि फॉरवर्ड व विंगर फारुख चौधरी, नरेंद्र व इशान पंडिता सहित चार खिलाड़ी टीम के साथ बाद में जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों खिलाड़ी सैफ चैंपियनशिप में खेलने जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हो पाई है। सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

जमशेदपुर एफसी की टीम इस प्रकार है - गोलकीपर : टीपी रेहेनेश, पवन कुमार, विशाल यादव। डिफेंडर-लल्डिनलियाना रेंथली, बोरिस सिंह, लालदिनपुइया पीसी, पीटर हार्टले, एली सबिया, अनस एडाथोडिका, नरेंदर, रिकी लल्लवमाव्मा, संदीप मंडी, करण अमीन। मिडफील्डर : एलेक्स लीमा, ग्रेग स्टीवर्ट, प्रणय हलदर, मोबाशीर रहमान, जितेंद्र सिंह, कोमल थटाल, फारुख चौधरी, सेमिनलेन डौंगेल। फॉरवर्ड - नेरिजस वाल्स्की, जॉर्डन मरे, ईशान पंडिता।

chat bot
आपका साथी