IRCTC, Indian Railways : बिहार, झारखंड, बंगाल, यूपी से लेकर दिल्ली जाने वाली ये 22 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

IRCTC Indian Railways यात्रियों को परेशानी ही परेशानी। एक तरफ जवाद तूफान के कारण 96 ट्रेनें रद हो गई तो दूसरी ओर नन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण 22 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जानिए आपके इलाके की कौन-कौन सी ट्रेनें हैं...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:52 AM (IST)
IRCTC, Indian Railways : बिहार, झारखंड, बंगाल, यूपी से लेकर दिल्ली जाने वाली ये 22 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
IRCTC, Indian Railways : बिहार, झारखंड, बंगाल, यूपी से लेकर दिल्ली जाने वाली ये 22 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

जासं, जमशेदपुर : बिलासपुर डिवीजन के बेलपहाड़ व हिलगिर स्टेशन के बीच चौथे लाइन में प्री इंटर लॉकिंग व इंटर लॉकिंग कमीशन होना है। इसमें हावड़ा-मुंबई रूट में अधिकतर ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद रहेगी। इंटर लॉकिंग का काम तीन से 12 दिसंबर तक होना है। जबकि अहमदाबाद एक्सप्रेस छह से 10 दिसंबर के बीच झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर की तरह चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

ये ट्रेन इस दिन रहेगी रद 12870 : हावड़ा-सीएसटीएम : 10 दिसंबर 12869 : सीएसटीएम-हावडा : 12 दिसंबर 12767 : नांदेड़-सांतरागाछी : 06 दिसंबर 12768 : सांतरागाछी-नांदेड : 08 दिसंबर 20822 : सांतरागाछी-पुणे : 04 दिसंबर 20821 : पुणे-सांतरागाछी : 06 दिसंबर 12812 : हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल : 04 दिसंबर 12811 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया : 06 दिसंबर 22169 : हबीबगंज-सांतरागाछी : 08 दिसंबर 22170 : सांतरागाछी-हबीबगंज : 09 दिसंबर 20971 : उदयपुर सिटी-शालीमार : 04 दिसंबर 20972 : शालीमार-उदायपुर सिटी : 06 दिसंबर 22512 : कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल : 04 दिसंबर 22511 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामाख्या : 07 दिसंबर 12809 : सीएसटीएम-हावड़ा : 07 दिसंबर 12151 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा : 08 दिसंबर 12152 : हावडा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल : 10 दिसंबर 12949 : पोरबंदर-सांतरागाछी : 03 दिसंबर 12950 : सांतरागाछी-पोरबंदर : 05 दिसंबर 22843 : बिलासपुर-पटना : 10 दिसंबर 22844 : पटना-बिलासपुर : 12 दिसंबर गोंदिया-झारसुगुड़ा रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट

आदेश के तहत 08861-08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा ट्रेन छह से 12 दिसंबर के बीच शार्ट टर्मिनेट रहेगी। ऐसे में यह ट्रेन झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद रहेगी।

पांच दिन पैसेंजर की तरह चलेगी अहमदाबाद

आदेश के तहत 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस छह से 10 दिसंबर तक पांच दिनों के लिए झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन की तरह चलेगी ताकि उक्त स्टेशनों के यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी