IRCTC/ Indian Railways : खुशखबरी, देश के 1700 ट्रेनों का किराया 15 प्रतिशत होगा कम

IRCTC/ Indian Railways पिछले दो साल से गुड न्यूज सुनने के लिए तरस रहे रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे देश भर में चलने वाली 1700 ट्रेनों का किराया घटाने जा रही है। 15 नवंबर से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टैग हटा दिया है...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 07:45 AM (IST)
IRCTC/ Indian Railways : खुशखबरी, देश के 1700 ट्रेनों का किराया 15 प्रतिशत होगा कम
IRCTC/ Indian Railways : खुशखबरी, देश के 1700 ट्रेनों का किराया 15 प्रतिशत होगा कम

जमशेदपुर : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। अगर, एेसा होता है तो उनका सफर 15 प्रतिशत सस्ता हो जाएगा। जी हां, भारतीय रेलवे जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकती है। दरअसल, कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई अहम बदलाव किया था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने लगी है। हालांकि, सावधानी जरूरी है। 

चूंकि, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों को कुछ राहत देने का प्लान तैयार किया है। जल्द ही घोषणा हो सकती है। कहा जा रहा है कि ट्रेन की टिकट 15 प्रतिशत तक सस्ती हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को राहत मिलेगी।

बीते सप्ताह से रेलवे इसपर कर रही काम

भारतीय रेलवे बीते एक सप्ताह से ही इस पर काम शुरू कर दी है। इससे यात्रियों में उम्मीद जग गई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, यानी सामान्य यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने का फैलसा लिया गया है। रेगुलर ट्रेन शुरू होने से किराए में कमी आएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, कोविड महामारी के दौरान शुरू की गई विशेष ट्रेनों को सामान्य ट्रेन सेवाओं में बदल दिया गया है। इसकी वजह से यात्री किराए में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आएगी।

1700 ट्रेनों में सस्ता होगा सफर

कोरोना काल के दौरान लगभग 1700 ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन में तब्दील किया गया था। लेकिन अब उन्हें पूर्व की भांति किया जा रहा है। इससे उसके किराए में कमी देखी जाएगी। बताते चले कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के जरिए 1180.19 मिलियन यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 69.88 मिलियन था। चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक भारतीय रेलवे ने यात्री किराए से 15,434.18 करोड़ रुपये की कमाई की।

बीते वर्ष हुआ था नुकसान

कोरोना काल में भारतीय रेलवे को भी भारी नुकसान हुआ है। इस साल की अपेक्षा बीते साल काफी कम कमाई हुई थी। चालू वित्त वर्ष में सितंबर माह तक 15,434.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि बीते साल सितंबर 2020 तक 1,258.74 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जो काफी कम है। वहीं, 2019-20 में रेलवे ने सितंबर माह तक कुल 26,642.73 करोड़ रुपये कमाए थे।

chat bot
आपका साथी