Indian Railways, IRCTC: झारखंड, बंगाल एवं बिहार की 14 ट्रेनें बंद, देखें पूरी लिस्ट

IRCTC Indian Railways Cancel Trains LIST कोविड 19 के सेकेंड वेब का संक्रमण शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ चौदह ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। देखें पूरी सूची।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 12:52 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 12:52 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC: झारखंड, बंगाल एवं बिहार की 14 ट्रेनें बंद, देखें पूरी लिस्ट
यात्री नहीं मिलने के कारण चौदह ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया।

जमशेदपुर, जासं। Indian Railways, IRCTC कोरोना को लेकर विकट हालात एवं देश के अधिकतर राज्यों में आंशिक लाॅकडाउन की वजह से लोग यात्रा से गुरेज कर रहे हैं। यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन के अनुपालन की परेशानियां भी लोगों को यात्रा से रोक रही है। लोग बहुत जरूरी होने पर यात्रा के लिए निकल रहे हैं।  यही कारण है कि ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या कम हो गइ है। इसे देखते हुए दक्षिण- पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी यानी 14 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है।

बंद की गइ ट्रेनों में बिहार, बंगाल एवं झारखंड के हावड़ा, सालडीह, आसनसोल व माल्दा को जोड़ने वाली ट्रेनें हैं। इनमें 03511-03512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल भी शामिल है। चार मई से इसका परिचालन बंद हो गया। रेल प्रशासन का कहना है कि देश में हालात सामान्य होने एवं यात्रियों की संख्या बढने पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा। वैसे रेलवे यात्रियों की डिमांड पर स्पेशल ट्रेनें समय-समय पर चला रही है। रेलवे ने यात्रियों की डिमांड पर टाटा-यशंवतपुर ट्रेन चलाने का फैसला लिया। यह दो अप्रैल को यशवंतपुर से चलकर टाटा आइ एवं फिर यहां से यशंवतपुर के लिए रवाना।

बुकिंग हो गइ बंद

बढ़ते घाटे को देखने और यात्री नहीं मिलने के कारण चौदह ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया तो आरक्षित टिकट की बुकिंग भी बंद कर दी गइ। कोविड 19 के सेकेंड वेब का संक्रमण शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ चौदह ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है।

ये  ट्रेनें की गइ है बंद

• 02337 हावड़ा बोलपुर स्पेशल

• 02338 बोलपुर हावड़ा स्पेशल

• 02383 सरडिहा आसनसोल स्पेशल

• 02384 आसनसोल सरडिहा स्पेशल

• 03001 हावड़ा सिउड़ी स्पेशल

• 03002 सिउड़ी हावड़ा स्पेशल

• 03419 भागलपुर मुज्जफरपुर स्पेशल

• 03420 मुज्जफरपुर भागलपुर स्पेशल

• 03421 नवद्वीप मालदा स्पेशल

• 03422 मालदा नवद्वीप स्पेशल

• 03505 आसनसोल दीघा स्पेशल

• 03506 दीघा आसनसोल स्पेशल

• 03511 आसनसोल टाटा स्पेशल

• 03512 टाटा आसनसोल स्पेशल

chat bot
आपका साथी