IPL 2021: भयावह हालात में आइपीएल मंज़ूर नहीं, तत्काल बंद कराए सरकार : गंभीर

IPL 2021. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर ने कोरोना से उत्पन्न भयावह हालात के दौरान आइपीएल मैच बंद करने की मांग उठाई है। गंभीर ने अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते रूप को देखते हुए टूर्नामेंट स्थगित कर देना चाहिए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:53 PM (IST)
IPL 2021: भयावह हालात में आइपीएल मंज़ूर नहीं, तत्काल बंद कराए सरकार : गंभीर
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर।

जमशेदपुर, जासं। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर ने कोरोना से उत्पन्न भयावह हालात के दौरान आइपीएल मैच बंद करने की मांग उठाई है।  गंभीर ने अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते रूप को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश में बेशुमार मौतें हो रही हैं। इस समय देश काफ़ी खराब हालात से गुजर रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को बाक़ी मैचों को स्थगित कर देना चाहिए। गंभीर ने कहा कि देश की मौजूदा हालात को देखते हुए इस तरह के मनोरंजन नहीं होने चाहिेए। इस समय देश के लोगों की जान कैसे बचाई जाए, यह सोचना चाहिए। मनोरंजन के लिए क्रिकेट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ देश में हर तरफ़ लाशों के ढेर लगे हैं और दूसरी तरफ़ मनोरंजन के लिए आइपीएल देश के लोगों को क़तई मंज़ूर नहीं होना चाहिए।

सिख प्रीमियर लीग कर दिया स्थगित

ज्ञात हो कि सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन प्रतिवर्ष जमशेदपुर में सिख प्रीमियर लीग का आयोजन करता था। यह लीग इस बार भी होना था। सारी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन इसी बीच शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा। इसके कारण सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ने मार्च महीने में होने वाला सिख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिया था। दूसरी ओर काशीडीह में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब का फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट बीच में ही रोक दिया। आयोजकों ने कोरोना समाप्त होने के बाद  टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल मैच कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी