Post Office के इस स्कीम में लगाइए 95 रुपए और मिलेंगे 14 लाख, बीच-बीच में कैश बैक भी

अगर आप भविष्य के लिए रोजाना थोड़ा-थोड़ा निवेश करना चाहते हैं तो ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। इस योजना के तहत आप रोजाना 95 रु. जमा कर सकते हैं और आपको अंत में 14 लाख रुपये मिलेंगे। जानिए कैसे...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST)
Post Office के इस स्कीम में लगाइए 95 रुपए और मिलेंगे 14 लाख, बीच-बीच में कैश बैक भी
Post Office के इस स्कीम में लगाइए 95 रुपए और मिलेंगे 14 लाख

जमशेदपुर : अगर आप पैसा निवेश का सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस सबसे बेहतर विकल्प है। आपका पैसा तो सुरक्षित रहेगा हीं स्कीम भी बेहतर है, जो आपको लाखपत्ति बना सकता है। छोटी कमाई वाले बड़ा लाभ जैसी योजनाओं के इंतजार में रहते हैं को उनके लिए यह बेहतर समय है। वैसे लोगों को इसका लाभ अवश्य उठाने चाहिए। मात्र 95 रुपए निवेश करने पर उनको एक साथ इतनी बड़ी राशि मिलेगी। जिससे उतना आधे से अधिक काम पूरा हो जाएगा।

जी हां, पोस्ट ऑफिस में इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आप भी बिना देर किए हुए एक बार पोस्ट ऑफिस जरूर जाएं और इस योजना से अवगत हो। दरअसल, इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस स्कीम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा है। इसके तहत रोजाना आपको 95 रुपए का निवेश 20 साल तक करना होगा। उसके बाद आपको 14 लाख रुपए मिलेगा। बीच-बीच में आपको कैश बैक के रूप में भी पैसे मिलेंगे। ऐसे में यह योजना आपके सपने को पूरा कर सकता है।

तीन कैशबैक का मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की यह योजना काफी अच्छी है। इसका लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में भीड़ देखी जा रही है। इसमें पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले तीन कैशबैक और चौथी बार मैच्योरिटी पर बोनस समेत बाकी की रकम मिलती है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने वर्ष 1995 में की थी। अभी इस योजना में काफी अपडेट किया गया है।

इस योजना का लाभ कौन ले सकता है इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसका लाभ उठाने के लिए कम से कम आपकी उम्र 19 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। यह पॉलिसी 15 साल से 20 साल तक होती है। इस पॉलिसी में अधिकतम सम एंश्योर्ड 20 लाख रुपए है। 

chat bot
आपका साथी