Indian Railways : टाटानगर से गुजरनेवाली ये चार ट्रेन चल रही है लगभग तीन घंटे विलंब से, ये रही विस्‍तृत जानकारी

Indian Railways. टाटानगर से गुजरनेवाली चार ट्रेनें गुरुवार को तकरीबन तीन घंटे देर से चल रही हैंं।नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन लगभग तीन घंटे विलंब से चल रही है। ये रही अन्‍य ट्रेनों की जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:52 PM (IST)
Indian Railways : टाटानगर से गुजरनेवाली ये चार ट्रेन चल रही है लगभग तीन घंटे विलंब से, ये रही विस्‍तृत जानकारी
कोहरे की वजह से ट्रेनें तीन घंटे देर से चल रही हैंं।

जमशेदपुर, जासं। कोहरे का प्रकोप अब भी जारी है। गुरुवार को टाटानगर से गुजरनेवाली चार ट्रेन अपने निर्धरित समय से विलंब से चल रही है। कोहरे की वजह से दृश्यता बिल्कुल कम हो गई है। ऐसे में रेलवे बोर्ड का भी निर्देश है कि दृश्यता कम होने पर सभी ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने निर्धारित रफ्तार से कम स्पीड पर चलेंगी। इसके कारण सभी ट्रेनों को अपने संबधित स्टेशनों पर अपने निर्धारित समय से देर से पहुंच रही है। 

गुरुवार को नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन लगभग तीन घंटे विलंब से चल रही है। इस ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर है और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे 16 मिनट विलंब से चल रही है। इसके कारण अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 56 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02896 हावडा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह मिनट विलंब से चल रही है। यह ट्रेन अब सुबह 10 बजकर 50 मिनट के बजाए 10 बजकर 56 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। ये ट्रेनें भी चल रहीं लेट

वहीं, भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02833 नई दिल्ली कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 12 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 55 मिनट के बजाए शाम चार बजकर सात मिनट पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर आने की संभावना है। वहीं, अहमदाबाद से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन भी पांच मिनट विलंब से नौ बजकर 20 मिनट के बजाए नौ बजकर 25 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पहुंची।

chat bot
आपका साथी