Indian Railways, IRCTC : रविवार को टाटानगर से गुजरने वाली ये सात ट्रेनें चल रही हैं देर से, देखें लिस्ट

Indian Railways Late Running Train LIST. टाटानगर से होकर गुजरने वाली सात ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल 13 मिनट विलंब से चल रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:33 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:52 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC : रविवार को टाटानगर से गुजरने वाली ये सात ट्रेनें चल रही हैं देर से, देखें लिस्ट
रविवार को टाटानगर से गुजरनेवाली देर से चल रही ट्रेनों की जानकारी।

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर से होकर गुजरने वाली सात ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। इनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर भाया टाटानगर होते हुए दुर्ग को जाने वाली 03287 साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दो घंटे 36 मिनट विलंब सुबह साढ़े सात बजे के बजाए 10 बजकर छह मिनट पर पहुंची।

इसके अलावा आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 03512 पटना आसनसोल स्पेशल भी 10 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के बजाए अब 12 बजकर 35 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, पुणे से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02221 पुणे हावड़ा कोविड 19 एसी दुरंतो स्पेशल ट्रेन भी 14 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा चार बजे के बजाए अब चार बजकर 29 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावे दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन भी आठ मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा पांच बजे के बजाए पांच बजकर 23 मिनट पर पहुंचने की संभावना है।

ये ट्रेनें भी चल रही है लेट

वहीं, कामाख्या से चलकर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 02256 सालडीह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी 11 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर पांच मिनट के बजाए अब छह बजकर 16 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावे दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 03287 साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल 13 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा छह बजे के बजाए छह बजकर 28 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन 25 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 35 मिनट पर आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी