Oxygen shortage In India: देवभूमि के लिए प्राणवायु लेकर टाटानगर से आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना, दम तोडती सांसों को मिलेगा सहारा

Indian Railways Oxygen Express मंगलवार को पहली बार एक आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से उत्तराखंड क लिए रवाना किया गया है। इस ट्रेन में 20-20 टन लिक्विड आक्सीजन संधारण की क्षमता रखने वाले कंटेनर लोड है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:02 PM (IST)
Oxygen shortage In India: देवभूमि के लिए प्राणवायु लेकर टाटानगर से आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना, दम तोडती सांसों को मिलेगा सहारा
आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से उत्तराखंड के लिए रवाना किया गया।

जमशेदपुर, जासं। दक्षिण- पूर्व रेलवे अब तक 42 आक्सीजन ट्रेनों का संचालन करते हुए 2300 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली व हरियाणा में आपूर्ति कर चुका है। लेकिन मंगलवार को पहली बार एक आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से उत्तराखंड के लिए रवाना किया गया है।

इस ट्रेन में 20-20 टन लिक्विड आक्सीजन संधारण की क्षमता रखने वाले कंटेनर लोड है। कुल छह कंटेनरों के माध्यम से 120 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन उत्तराखंड के देहरादून भेजा गया है। दक्षिण- पूर्व रेल प्रबंधन का कहना है कि कोविड 19 के सेकेंड वेव को देखते हुए रेलवे बोर्ड के आदेश पर हमने आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया। अप्रैल माह में 23 ट्रेनों का परिचालन किया गया और देश के उन राज्यों में आक्सीजन की आपूर्ति की गई जहां इसकी किल्लत थी। अब तक दक्षिण- पूर्व रेलवे की ओर से 43 आक्सीजन ट्रेन की मदद से 114 टैंकर व 78 कंटेनरों की मदद से 2420 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन सेकेंड वेव में भेजा जा चुका है।

लगातार हो रहा आक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र वाले बोकारो, टाटानगर व राउरकेला से 22 ट्रेन उत्तर प्रदेश, 10 ट्रेन मध्य प्रदेश, छह ट्रेन हरियाणा, तीन ट्रेन कर्नाटक व एक ट्रेन उत्तराखंड के देहरादून को भेजा गया है। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन का कहना है कि हम अपने समर्पित कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद से ही समय पर और पूरी सेफ्टी के साथ आक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर पा रहे हैं। वर्तमान में आक्सीजन ट्रेन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है ताकि हम गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचा सके।

South Eastern Railway

💎💎💎💎💎💎💎💎

Continuously running #OxygenExpress Trains to mitigate shortage of liquid oxygen for Covid affected patients pic.twitter.com/PGIk6wiqnh— South Eastern Railway (@serailwaykol) May 11, 2021

chat bot
आपका साथी