Indian Railways, IRCTC: तत्काल टिकट के लिए एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं, इन आसान उपाय से बन जाएगा काम

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है। ऐसे में अब एक बार फिर तत्काल टिकट के लिए जिद्दोजहद शुरू हो गई है। यहां हम ऐसे उपाय बताएंगे जिससे बिना एजेंट के आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:54 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC: तत्काल टिकट के लिए एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं, इन आसान उपाय से बन जाएगा काम
तत्काल टिकट के लिए एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं।

जमशेदपुर : कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश भर में सैकड़ों टे्नों का आवाजाही बंद कर दी गई थी। इसके कारण लाखों लोग दूसरे शहर में ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे थे। अब जब कोरोना महामारी कम हुई तो रेल मंत्रालय ने ट्रेन चालू करना शुरू कर दिया है।

ऐसे स्थिति में रेल यात्रा के लिए लोग टिकट बुकिंग भी कर रहे, कुछ लोग तत्काल घर बैठे IRCTC App के जरिए ऑन लाइन टिकट आसानी से बुक करा सकते हैं। लेकिन हम बताने जा रहे हैं घर बैठे तत्काल रेल टिकट कैसे बनाया जा सकता है। जी हां यह आप सही सुन रहे हैं, हम आज आपको बताने जा रहे हैं घर बैठे कैसे तत्काल रेल टिकट आप खुद बना सकते हैं। इसके लिए आइआरसीटीसी पर मास्टर लिस्ट बनाकर उपयोग करते हैं तो आपको तत्काल टिकट जल्द ही बुक हो जाएगा।

मास्टर लिस्ट तैयार कर ऐसे बना सकते हैं तत्काल टिकट

रेल की यात्रा करना हो और टिकट बुकिंग नहीं हुआ है तो घबराने की जरुरत नहीं है। इसके लिए मास्टर लिस्ट सबसे पहले तैयार करना पड़ता है।

सबसे पहले आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाएं लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा तो लॉग इन कर दें इसके बाद आपको उपर की दायां साइट में तीन डाट्स दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको कई विकल्प मिलेंगे। जिसमें आपको माई अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद माई प्रोफाइल पर जाएं, इसके बाद आपको मोडीफाइ मास्टर लिस्ट का ऑपशन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद वहां पर आपको यात्री का डिटेल्स डालना होगा। यहां कई विकल्प आएंगे जिसमें से आपको पैसेंजर टाइप को चुनना होगा। अब जो विकल्प खुलेंगे उसमें पैसेंजर की डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, बर्थ, खाना आदि की डिटेल्स डालनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद सबमीट पर क्लिक कर दें। इसी तरह बाकि यात्रियों की मास्टर लिस्ट भी बना सकते हैं।

ऐसे करें आइआरसीटीसी मास्टरलिस्ट का प्रयोग

जब आप आइआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करेंगे और बुक नाउ पर टाइप करेंगे तो आपके पास बुकिंग स्क्रीन आ जाएगी। यहां पर माई सेवड पैसेंजरर्स का लिटस् विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर जो विंडो खुलेगी। उसमें दिए गए पैसेंजर आपकी मास्टर लिस्ट होगी। इसमें से आप सदस्यों का चयन करें, जिनका टिकट बनवाना है। ऐसा करने से आपको पैसेंजर का डिटेल्स अलग-अलग भरकर समय नहीं गंवाना पड़ेगा। ऐसे में आप खुद ही टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई एजेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी

chat bot
आपका साथी