Indian Railways: 10 से 28 जून तक चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलेगी यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railways Latest News दक्षिण- पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए संतरागाछी से पुणे स्टेशनों के बीच एक जोड़ी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। ट्रेन 10 से 28 जून तक चलेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 12:17 PM (IST)
Indian Railways: 10 से 28 जून तक चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलेगी यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 से 28 जून तक चलेगी।

चक्रधरपुर, जासं। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए संतरागाछी से पुणे स्टेशनों के बीच एक जोड़ी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02492 व 02491 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 से 28 जून तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 02492 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल संतरागाछी स्टेशन से 10,17 तथा 24 जून को खुलेगी और पुणे स्टेशन 12,19,26 जून को पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02491 पुणे संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल पुणे स्टेशन से 12,19,26 जून को खुलेगी और संतरागाछी स्टेशन 14,21 तथा 28 जून को पहुंचेगी।

चक्रधरपुर स्टेशन में दो मिनट को होगा ठहराव

ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 02492 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार की रात 11:25 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलेगी और चक्रधरपुर स्टेशन दूसरे दिन अहले सुबह 03:58 बजे पहुंचेगी। दो मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 04 बजे पुणे के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पुणे स्टेशन शनिवार की सुबह 09:05 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02491 पुणे संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शनिवार की शाम 05:40 बजे पुणे से खुलेगी और चक्रधपुर स्टेशन रविवार की रात 11:33 बजे पहुंचेगी । दो मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन रात 11:35 बजे संतरागाछी स्टेशन की ओर रवाना होगी। संतरागाछी स्टेशन में यह ट्रेन सोमवार की सुबह 05:15 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों में हो गया ठहराव : संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलसापुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, अहमदनगर, दौंडचोरड, पुणे।

टाटानगर स्टेशन से दो यात्री मिले पॉजिटिव

कोरोना की रोकथाम के लिए स्टेशनों पर कोरोन की जांच जारी है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों से आए 238 यात्रियों की कोविड जांच हुई। इसमें से दो यात्री पॉजिटिव पाए गए। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 15 अप्रैल से लगातार दूसरे राज्यों से आए यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग व सिविल डिफेंस की मदद से कोविड जांच की जा रही है। पहली पाली में बिहार की ओर से साउथ बिहार स्पेशल, मुंबई की ओर से आए गीतांजलि एक्सप्रेस व गुजरात से आए अहमदाबाद स्पेशल ट्रेनों से आए 150 यात्रियों की कोविड जांच की गई। इसमें से एक यात्री पॉजिटिव पाया गया। वहीं, शाम की दूसरी पाली में नई दिल्ली से पुरी को जाने वाली पुरुषोत्तम स्पेशल से आए 88 यात्रियों की जांच की गई। इसमें से सभी एक यात्री पॉजिटिव मिला। सिविल डिफेंस की टीम ने दोनो पॉजिटिव यात्री के नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज कर उन्हें एंबुलेंस की मदद से घर पहुंचाया। साथ ही इन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी