Indian Railways, IRCTC: शनिवार को सात ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो 50 मिनट रही लेट

Indian Railways IRCTC टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली सात ट्रेन अपने निर्धारित समय से 50 मिनट तक विलंब से चल रही है। योग नगर ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन 16 मिनट विलंब से चल रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:00 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC: शनिवार को सात ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो 50 मिनट रही लेट
टाटानगर से होकर गुजरनेवाली देर से चल रही ट्रेनों की जानकारी।

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली सात ट्रेन अपने निर्धारित समय से 50 मिनट तक विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 10 मिनट है और यह ट्रेन 10 बजकर 34 मिनट पर आने की संभावना है।

इसके अलावे दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 03287 साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से छह मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा छह बजे के बजाए अब छह बजकर 21 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, योग नगर ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन 16 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 26 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। इससे पहले चक्रधरपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 68010 चक्रधरपुर टाटा मेमो। इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सात बजकर 25 मिनट पर है और यह ट्रेन 19 मिनट विलंब से सात बजकर 44 मिनट पर पहुंची।

ये ट्रेने भी लेट

वहीं, हावड़ा से चलकर पुणे को जाने वाली 02222 हावड़ा पुणे कोविड 19 एसी दुरंतो स्पेशल ट्रेन 13 मिनट विलंब से पहुंची। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर है और यह ट्रेन नौ बजकर तीन मिनट पर पहुंची। वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02259 गीतांजलि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 50 मिनट विलंब से टाटानगर पहुंची। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सवा आठ बजे है जबकि यह नौ बजकर पांच मिनट पर पहुंची। इसके अलावे हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 02021 बड़बिल कोविड 19 जन शताब्दी स्पेशल अपने निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 52 मिनट के बजाए नौ बजकर 54 मिनट पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी