Indian Railways, IRCTC : ट्रेन में सफर करने के लिए कोविड रिपोर्ट नहीं, अब यह है जरूरी; कर लें इंतजाम नहीं तो होगी मुश्किल

अगली बार अगर आप ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो फिर आरटी पीसीआर रिपोर्ट की जगह वैक्सीनेशन रिपोर्ट रखनी होगी। रेलवे जल्द ही ट्रेनों का सामान्य परिचालन करने का मन बना रहा है। इसी को देखते हुए वैक्सीनेशन रिपोर्ट अनिवार्य करने पर विचार चल रहा है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:08 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC : ट्रेन में सफर करने के लिए कोविड रिपोर्ट नहीं, अब यह है जरूरी; कर लें इंतजाम नहीं तो होगी मुश्किल
ट्रेन में सफर करने से पहले कोविड रिपोर्ट नहीं, अब यह है जरूरी।

जमशेदपुर : भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में कोविड आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं बल्कि अब कोविड रिपोर्ट के बजाय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी। इस पर भारतीय रेलवे प्लान तैयार कर रही है, क्योंकि कई राज्य सरकारों ने रेल मंत्रालय को इसकी सलाह दी है।

यदि प्लान तैयार हो गई तो 15 जून तक रेल मंत्रालय कोई फैसला ले सकती है। इसका फायदा यह होगा कि रेल यात्री आरोग्य सेतू एप्लीकेशन के जरिए अपना कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखा सकेंगे। कोरोना संकट के कारण बीते कई दिनों से लागू सख्ती में अब ढील दी जा रही है। इस वजह से बहुत से लोगों ने अब रेल से आना-जाना शुरू कर दिया है।

वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों को मिल सकती है छूट

बता दें कि 6 जून को नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग सहित कई मंत्रालय और विशेषज्ञ की एक संयुक्त टीम बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के हवाई यात्रा की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय लेने के लिए चर्चा कर रही है, जिन्होंने कोविड की दोनों डोज लगवा ली है।

यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेन जल्द हाेंगे शुरू

रेल मंत्रालय जल्द ही रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन शुरू करने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्रालय ने धीरे-धीरे बंद पड़े ट्रेन सेवाएं को शुरू कर रहा है। जानकारी हो कि कोरोना संकट के चलते यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। अब रेल मंत्रालय धीरे-धीरे फिर से बंद पड़े कई ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है। ऐसे में यात्रियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि रेलवे अब कोविड रिपोर्ट के बजाय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर यात्रा की अनुमति दे सकती है।

chat bot
आपका साथी