Indian Railways Update : झारखंड-बिहार से ओड़िशा-बंगाल तक चल रही सैकड़ों पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रा करने से पहले जान लें

Puja Special Train फेस्विव सीजन आ चुका है। भक्तों पर दुर्गापूजा की खुमारी चढ़ चुका है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल भी पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है। हाल ही में झारखंड बिहार ओडिशा बंगाल के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। देखें पूरी लिस्ट...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:29 AM (IST)
Indian Railways Update : झारखंड-बिहार से ओड़िशा-बंगाल तक चल रही सैकड़ों पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रा करने से पहले जान लें
झारखंड-बिहार से ओड़िशा-बंगाल तक चल रही सैकड़ों पूजा स्पेशल ट्रेन

जमशेदपुर, जासं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने टाटानगर और काचीगुडा के बीच सिंहाचलम उत्तर और दुव्वाडा रेलवे स्टेशनों के माध्यम से त्योहार विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है। ट्रेन नंबर 08197 टाटा नगर-काचीगुडा साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुक्रवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी और वापसी दिशा में 08198 काचीगुडा-टाटा नगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन शनिवार को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी।

टाटानगर व राउरकेला में होगा ठहराव

इस विशेष ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, संबलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, सिंहाचलम नॉर्थ, दुव्वाडा, विजयवाड़ा, कृष्णा कैनाल और गुंटूर में होगा। इस ट्रेन में थर्ड एसी-4, स्लीपर क्लास-11, जनरल सेकेंड क्लास-4 और सेकेंड क्लास-कम-सामान/विकलांग कोच-2 होंगे। यात्रियों को विशेष ट्रेनों की सेवाओं का उपयोग करने के लिए कहा गया है।

विशाखापत्तनम से खुलेगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने विशाखापत्तनम से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनों की पूजा की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 08579 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन शाम 7 बजे विशाखापत्तनम से निकलेगी। यह ट्रेन 13, 20 और 27 अक्टूबर को रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08580 सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से शाम 7.40 बजे रवाना होगी।

14, 21 और 28 अक्टूबर को सिकंदराबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.40 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे। इन ट्रेनों का दुव्वाडा, अनाकापल्ले, अन्नावरम, सामलकोट, राजमुंदरी, ताडेपल्लीगुडेम, विजयवाड़ा, गुंटूर, मिर्यालगुडा और सत्तेनापल्ले में ठहराव होगा।

विशाखापत्तनम से तिरुपति व सिकंदराबाद के लिए भी ट्रेन

ट्रेन नंबर 08583 विशाखापत्तनम-तिरुपति साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन शाम 7.15 बजे 18, 25 अक्टूबर और एक नवंबर को विशाखापत्तनम से निकलेगी। अगले दिन सुबह 7.30 बजे तिरुपति पहुंचेंगे। वापसी दिशा में 08584 तिरुपति-विशाखापत्तनम साप्ताहिक पूजा विशेष, तिरुपति से रात्रि 9.55 बजे 19, 26 अक्टूबर और दो नवंबर को प्रस्थान करेगी।

अगले दिन सुबह 10.20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। इन ट्रेनों का दुव्वाडा, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर और रेनिगुंटा में ठहराव होगा। ट्रेन नंबर 08585 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन विशाखापत्तनम से शाम 5.35 बजे 19, 26 अक्टूबर और दो नवंबर को निकलेगी। अगले दिन सुबह 7.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 08586 सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से रात 9.05 बजे 20, 27 अक्टूबर और तीन नवंबर को प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 9.50 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी